मध्यप्रदेश

MP news : CM हाउस में आज भी बैठक, शैक्षणिक ओलम्पियाड का राज्य स्तरीय आयोजन

भोपाल, 19 जनवरी।MP news : मध्यप्रदेश में सीएम हाउस में बड़ी बैठकों का दौर आज भी जारी रहेगा। सीएम शिवराज विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद सीएम विधायकों से चर्चा कर रहे हैं। संगठन कामकाज के आधार को लेकर सीएम बैठक ले रहे हैं। विधायकों से जिले की रिपोर्ट ले रहे हैं। सीएम हाउस में विधायकों के साथ बैठकों का दौर दिन भर जारी रहेगा। मंत्री और विधायकों से ग्राउंड स्थिति जानने की कोशिश कर रहे हैं। हर ज़िले की विधायकों के साथ रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं।आने वाले कार्यक्रमों को लेकर विधायकों को निर्देश देंगे। दोपहर 12:30 बजे से बैठकों का सिलसिला शुरू होगा।

मध्यप्रदेश में (MP news) शैक्षणिक ओलम्पियाड का आज राज्य स्तरीय आयोजन होगा।कक्षा 2 से 8 के लगभग 6 लाख 59 हजार 111 विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रदेश भर में 3 हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाये गये है। कक्षा 2-3 एवं 4-5 के विद्यार्थियों के लिए ‘वर्ड पॉवर चैम्पियनशिप‘‘ में अंग्रेजी विषय के 30-30 प्रश्नों  के अलग-अलग प्रश्न पत्र होंगे। कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए 100 प्रश्नों का एक ही प्रश्न पत्र होगा। सुबह 11 बजे से अलग अलग स्लॉट टाइम पर प्रतियोगिता का सिलसिला शुरू होगा। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग का आयोजन है। कक्षा 2 से 8 के लिए यह प्रतियोगिता OMR शीट पर आधारित होगी।

सीएम शिवराज 25 हजार से भी अधिक परिवारों को प्लॉट देंगे। सिंगरौली में मुख्यमंत्री आवास अधिकार योजना की शुरूआत होगी। 22 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज परिवारों को प्लॉट का पट्टा वितरित करेंगे। हर परिवार को 60 वर्ग मीटर का निशुल्क भूखंड दिया जाएगा। रीवा संभाग के चार ज़िलों के छह लाख किसानों को सौगात मिलेगी। 6.78 लाख किसानों के खातों में 135.68 करोड़ रुपए डालेंगे। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत राशि वितरित करेंगे। मेडिकल कॉलेज माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास भी होगा।

एमपी में (MP news) कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पाला और शीतलहर से पूरा प्रदेश कांपेगा। एमपी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। चंबल संभाग के साथ रायसेन, रतलाम, उमरिया, रीवा ,छतरपुर,जबलपुर,ग्वालियर और दतिया जिले में शीतलहर चलने के आसार है। दतिया में 2.2 डिग्री और ग्वालियर में 2.3 डिग्री तापमान रहा है। राजधानी भोपाल में सुबह का तापमान 7 डिग्री रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button