राष्ट्रीय

MP Nikay Chunav : हाय रे किस्मत! 17 उम्मीदवार सिर्फ 1 वोट से हारे

भोपाल, 18 जुलाई। MP Nikay Chunav : अमरकंटक में वार्ड नंबर 9, महू गांव में वार्ड नंबर 8, सांवेर में वार्ड नंबर 11, चंडिया में वार्ड नंबर 12, अमरवाड़ा में वार्ड नंबर 1, कांताफोड में वार्ड नंबर 7, बदनावर में वार्ड नंबर 8, वार्ड नंबर 1 चिचली में, शाहपुर में वार्ड नंबर 9, मऊगंज में वार्ड नंबर 10, हनुमना में वार्ड नंबर 6, कोठी में वार्ड नंबर 2, सतना में वार्ड नंबर 15 और 31 और बरघाट में वार्ड नंबर 14, ऐसे चुनावी क्षेत्र हैं, जहां प्रत्याशी सिर्फ एक वोट से चुनाव हार गए। NOTA को इन निर्वाचन क्षेत्रों में दो से लेकर 31 वोट तक हासिल हुए। 

कांग्रेस के 8 प्रत्याशी एक वोट से हारे

पार्षदों की इन 17 सीटों में से भाजपा पांच सीटों पर सिर्फ वोट से चुनाव हारी है। वहीं कांग्रेस आठ सीटों पर एक वोट की वजह से जीत हासिल करने में नाकाम रही है। इसके अलावा चार निर्दलीय भी ऐसे रहे, जिन्हें सिर्फ एक वोट के लिए चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।

सतना के वार्ड संख्या 31 में कांग्रेस प्रत्याशी को एक वोट (MP Nikay Chunav) से हार मिली, वहीं नोटा को 31 वोट मिले। इसके अलावा सतना नगर निगम के वार्ड 15 में नोटा को 20 वोट मिले लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र एक वोट से हार का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button