उत्तरप्रदेशजुर्म

Murderous Wife : पति की निर्मम हत्या के बाद पत्नी ने शव को टुकड़ों में काटकर रसोई में गाड़ दिया…! 14 महीने बाद इस तरह खुला राज

अहमदाबाद, 05 नवंबर। Murderous Wife : यूपी की मुस्कान रस्तोगी और एमपी की सोनम रघुवंशी के बाद अब गुजरात की रूबी अंसारी ने वैसी ही खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। अहमदाबाद के सरखेज के फतेवाड़ी इलाके में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर शव को घर के किचन में दफना दिया। ऊपर से सीमेंट और टाइल्स लगाकर इस रहस्य को इस तरह छिपाया गया कि 14 महीने तक किसी को शक नहीं हुआ।

‘दृश्यम’ जैसी कहानी, पुलिस ने 14 महीने बाद खोला राज

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को तीन महीने पहले सूचना मिली थी कि फतेवाड़ी नहर के पास रहने वाला समीर अंसारी पिछले एक साल से लापता है। जांच में पता चला कि समीर का मोबाइल 14 महीनों से बंद है और उसका किसी से कोई संपर्क नहीं था।
शक गहराया तो पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की और आखिरकार यह दिल दहला देने वाला सच सामने आया, समीर की हत्या उसकी पत्नी रूबी ने अपने प्रेमी इमरान और उसके दो साथियों साहिल व फैजू के साथ मिलकर की थी।

किचन में गाड़ दिया शव

डीसीपी अजीत राजियान के अनुसार, चारों ने मिलकर समीर की हत्या की, फिर शव के टुकड़े किए और किचन की जमीन में दफना दिया। ऊपर से सीमेंट और टाइल्स बिछा दीं ताकि किसी को शक न हो। इमरान की निशानदेही पर जब क्राइम ब्रांच की टीम ने खुदाई करवाई तो वहां से मानव हड्डियां और कंकाल के अवशेष मिले। इन्हें डीएनए जांच के लिए भेजा गया है। खुदाई एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई।

हत्या के बाद किराए पर दिया घर

स्थानीय लोगों के मुताबिक, रूबी और समीर की शादी तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद से दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया। रूबी का इमरान से संबंध था, जिससे अक्सर झगड़े होते थे। हत्या के बाद रूबी ने पड़ोसियों को कहा कि उसका पति दुबई चला गया है। कुछ समय तक वह उसी घर में रही और फिर उसे किराए पर दे दिया। किराएदारों ने बताया कि घर में अजीब गंध और बेचैनी महसूस होती थी, जिससे परेशान होकर वे कुछ दिन पहले ही वहां से निकल गए।

पुलिस जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने प्रेमी इमरान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि रूबी, साहिल और फैजू की तलाश जारी है। डीसीपी अजीत राजियान ने कहा, यह वारदात योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। खुदाई में मिले अवशेषों की फॉरेंसिक जांच के बाद सच्चाई पूरी तरह स्पष्ट होगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button