छत्तीसगढराज्य

National Festival in Raipur : उत्कृष्ट कार्य करने वाले को कलेक्टर डॉ भूरे ने किया सम्मानित

रायपुर, 16 अगस्त। National Festival in Raipur : राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को ध्वजारोहण उपरांत कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कलेक्टर ने जिन अधिकारी कर्मचारियों (National Festival in Raipur) को सम्मानित किया उसमें पशु चिकित्सा विभाग के डॉ आर.के.सिंह, डॉ किरण चौधरी, राजू जगने, रूपेश कुर्रे, रविशंकर कुर्रे और अशोक कश्यप, संभागीय सेनानी कार्यालय से अनिमा एस कुजूर, लिलेश्वर सिंह राजपूत, जागेश्वर कुमार धीवर, शंकर बघेल, नीरज कुमार, अजय कुमार साहू, भीखमलाल साहू, रामखिलावन साहू, झाडूराम बंदे, होमेश कुमार, जनोहर बंजारे, भोजराज प्रधान, चंद्रशेखर साहू, तीरीथराम ध्रुव और शशि कुमार लहरे तथा लोक निर्माण विभाग से नेहा निगम और कु. ज्योति कश्यप शामिल है।

इसी तरह जिला कार्यालय रायपुर से अरविंद दुबे, संतोष चौबे, के.आर.वर्मा, राकेश सार्वा, लता देवांगन, विजय कुमार डागा, श्वेता टंडन, नरेंद्र जैन, शकीला बानो, अमिताभ अवसरिया, पी.पी मिश्रा, बलराम विश्वकर्मा, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग से प्रवीण कुमार त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर से लक्ष्मीकांत कोसरिया, सहायक श्रमायुक्त कार्यालय से गोविंद वर्मा शामिल है। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर एन आर साहू, अपर कलेक्टर बी बी पंचभाई, बी सी साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इसी तरह कार्यालय सिविल सर्जन से डॉ नीरज कुमार ओझा और जश्मी चंद्राकर, नालंदा परिसर से डॉ मंजुला जैन, कृषि विभाग से संध्या सिंह, आकाश शर्मा, प्रियंका सैम्यूल और निखिल नायक तथा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से शोभाराम देवांगन, महेंद्र रायकवार, दुर्गेश नारायण तथा जनपद पंचायत तिल्दा-नेवरा से आनंद भारद्वाज, रितेश तिवारी, नागेश वर्मा, अमित कसेेर, विष्णु प्रसाद देवांगन, सौरभ कुमार वर्मा, हेमंत कुमार वर्मा और शशिप्रकाश सिंह शामिल है।

इसी तरह (National Festival in Raipur) ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण से विनीता कोसरे, नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा से रोशन लाल साहू, स्वास्थ्य विभाग से अशोक साहू और हेमपुष्पा साहू, जिला पंचायत रायपुर से हरिकृष्णा जोशी, शिवेद सिंह सोलंकी, निवेदिता शुक्ला, अनिल कुमार चंद्राकर, एम कुजूर, मनीश देवांगन, धर्मेन्द्र कुमार, घनश्याम वर्मा, लखेश्वर तारक और प्रीतम कामड़े, महिला एवं बाल विकास विभाग से रेखा मीणा, लता सिंग, अलका सक्सेना, असीमा बनर्जी, निर्मला खलखो, मालती साहू, योगिता साहू, ममता वर्मा, रुखमणी वर्मा, सावित्री वर्मा और सुमृत धीवर, नगर पालिक निगम रायपुर से जय वर्मा, गुलाब कर्ष, आशीष श्रीवास्तव,सोहन गुप्ता, प्राची चौबे, निर्मल तिग्गा, अंकुर मिश्रा, हिमांशु चंद्राकर, पुंकेश साहू, अंशुल शर्मा, उषा सिन्दुर, प्रमोद जाधव, नरेंद्र नायक, अमरनाथ साहू, बलदाउ वर्मा, हामिद खान, विनोद महोबिया, आदित्य हजारे, निराकर सेन्द्रे, सम्राट सोनी, नारायण सेन्द्रे, सरिता सिन्हा और गुलशन ताम्रकार शामिल है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button