National Herald Case : ED दफ्तर में राहुल, CM भूपेश सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

नई दिल्ली, 13 जून। National Herald Case : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस मुख्यालय से ED दफ्तर तक पैदल मार्च किये। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मार्च में शामिल हुए। इस दौरान सीएम बघेल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस की इस मार्च में कई बड़े नेता भी शामिल हुए हैं।
जिसमें (National Herald Case) अधीर रंजन चौधुरी, केसी वेणुगोपाल, दीपेंद्र एस हुड्डा, अशोक गहलोत और रणदीप सुरजेवाला सहित दो एमपी डॉ. विष्णु प्रसाद एवं ज्योति मनी, चार एआईसीसी सचिव रामकिशन ओझा, बी.एम. संदीप, रूद्र राजीव, नितिन कुम्बलकर एवं खुर्शिद अली समेत एआईसीसी सचिव एवं संसदीय सचिव व विधायक (छत्तीसगढ़) विकास उपाध्याय को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
सेंट्रल एजेंसीज का किया जा रहा है दुरुपयोग : CM
सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा- ED दफ्तर के सामने पहुंचने पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें कहा कि आपको डिटेन किया जाता है। सीएम ने कहा कि सेंट्रल एजेंसीज का दुरुपयोग किया जा रहा है। अपने लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है। विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम दबने वाले नहीं हैं। सोनिया गांधी जब ईडी के सामने पेश होंगी, तब इस से बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। कितनी भी दिल्ली पुलिस बैरिकेडिंग कर ले, कितना भी प्रयास करके देख ले। सत्य को जीत होगी। कानून का राज कहां है। ताना शाही हो रही है।
बता दें, नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ED के सामने पेश हुए हैं। जहां उनसे ED के बड़े अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। वहीं जांच एजेंसी के इस बुलावे के जवाब में कांग्रेस जबरदस्त तरीके से अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रही है। जिन्हे पुलिस हिरासत में ले रही है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए, जिन्हे पुलिस ने हिरासत में लिया है।
ईडी दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद
वहीं पार्टी दफ्तर के अलावा ईडी दफ्तर (National Herald Case) के बाहर भी भारी पुलिस बल मौजूद है। कांग्रेस मुख्यालय की ओर आने जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। तमाम जगहों पर बेरीकेड लगाए गए हैं। जिन लोगों को कांग्रेस दफ्तर आना है, उनकी एक लिस्ट पुलिस के पास मौजूद हैं। ऐसे में पार्टी दफ्तर के अंदर उन्हीं लोगों को आने दिया जा रहा है, जिनका नाम लिस्ट में शामिल है। कांग्रेस मुख्यालय के आस-पास क्षेत्रों में पुलिस ने धारा 144 लगाई हुई है।