छत्तीसगढ

पं. जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम में शामिल होंगे नोबल पुरस्कृत अभिजीत बनर्जी

रायपुर, 9 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में पं. जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम का आयोजन है जिसमें नोबल पुरस्कार अभिजीत बनर्जी सहित देश के जाने माने कई शिक्षाविद करेंगे शिरकत। राष्ट्रीय शिक्षा समागम की तैयारी के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव व एससीईआरटी डायरेक्टर राजेश सिंह राणा ने आज एससीआरटी में स्थापित स्टेट मीडिया सेंटर में आयोजित एक बैठक में समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी

उल्लेखनीय है कि पं. जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम छत्तीसगढ़ में 14 एवं 15 को आयोजित है। जिसके सफल संचालन और व्यापक प्रचार प्रसार हेतु स्टेट मीडिया सेंटर की स्थापना की गई जिसमें प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल का गठन किया गया। इस कार्यक्रम में राणा ने बताया इस कार्यक्रम में अन्य राज्यों के स्कूल शिक्षा मंत्री सचिव व डायरेक्टर स्तर के अधिकारी, शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ और अन्य राज्यों के नवाचारी शिक्षक भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

एससीईआरटी के मीटिंग में डायरेक्टर राजेश सिंह राणा ने बताया नोबल पुरस्कृत अभिजीत बनर्जी भी शामिल होंगे। जो शिक्षा और समाज के क्षेत्र के साथ वैश्विक गरीबी को दूर करने प्रयोगात्मक दृष्टिकोण पर कार्य किये हैं। अर्थशास्त्र पर बेहतर कार्य किये हैं। नोबल पुरस्कृत अभिजीत बनर्जी को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका प्रवास के दौरान अमेरिका के मैसाचुसेट्टा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी केम्ब्रिज में मुलाकात की थी। जहां मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना समय के शैक्षिक व्यवस्था के साथ कई बड़ी बड़ी योजनाओं सहित राज्य के नवीन परियोजनाओं के बारे में बताया।

इस कार्यक्रम में पूरे सेशन के बारे में बताया कोरोना समय में छत्तीसगढ़ में पढ़ई तुंहर दुआर जो काफी चर्चित रहा।

इस कार्यक्रम में बहुभाषी किताब, छत्तीसगढ़ की विभूति एवं सजेस के नवाचारी पुस्तकों की होगी लांचिंग

एससीईआरटी डायरेक्टर ने मीटिंग में कहा 14 एवं 15 नवम्बर के कार्यक्रम में बहुभाषा किताब, छत्तीसगढ़ के 36 विभूति एवं सजेस के नवाचारी पुस्तकों को दो दिनों में लांच किया जाएगा। आगे कहा विजन 2030 का निर्माण करने, क्या होंगे गोल और उसे कैसे प्राप्त करेंगे इसके लिए विचार विमर्श किया जाएगा

इस कार्यक्रम में राज्य साक्षरता मिशन सहायक संचालक प्रशांत कुमार पांडेय सहित मीडिया सेल के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button