छत्तीसगढ

National Lok Adalat : नेशनल लोक अदालत 8 मार्च को, वर्चुअल मोड के माध्यम से भी प्रकरणों का निपटारा किया जायेगा

अंबिकापुर, 06 मार्च। National Lok Adalat : नेशनल लोक अदालत 8 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबिकापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के लिए 9 खंडपीठ का गठन किया गया है। जिसमे से खंडपीठ क्रमांक 1 के०एल०चरयाणी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अम्बिकापुर की है तथा खंडपीठ क्रमांक 2 उर्मिला गुप्ता चेयरमैन स्थाई लोक अदालत की है। खण्डपीठ क्रमांक 3 ममता पटेल, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अम्बिकापुर की है। खण्डपीठ क्रमांक 4 मोनिका जायसवाल, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अम्बिकापुर की है। खण्डपीठ क्रमांक 5 सुमित कपूर पंचम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ,श्रम न्यायाधीश अम्बिकापुर की है।

खंडपीठ क्रमांक 6 सुमित कुमार हर्षयाना मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अम्बिकापुर की है। खंडपीठ क्रमांक 7 बरखा रानी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी / व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 अम्बिकापुर / किशोर न्याय बोर्ड, अंबिकापुर की है। खंडपीठ क्रमांक 8 अरिन्दम नेरल, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी / व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 अम्बिकापुर की है। खंडपीठ क्रमांक 9 प्रांजलि नेताम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी/ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 अम्बिकापुर की है। तालुक विधिक सेवा समिति सीतापुर में एक खंडपीठ का गठन किया गया है।

नेशनल लोक अदालत हेतु राजस्व न्यायालयों में भी खंडपीठ का गठन किया गया है।  उन्होंने बताया कि उक्त लोक अदालत में वर्चुअल मोड के माध्यम से भी प्रकरणों का निपटारा किया जायेगा जिसमें दूर-दराज के लोग उक्त माध्यम से जुड़कर अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button