मध्यप्रदेश

National Panchayati Raj Day : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को आएंगे भोपाल, उत्कृष्ट पंचायतों को करेंगे पुरस्कृत

भोपाल, 23 मार्च। National Panchayati Raj Day : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अवसर पर यहां पहली बार आयोजित कार्यक्रम को संबोधित और पंचायत के प्रतिनिधियों से बात करेंगे।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं देशभर से चुनी गईं पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य सरकार ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है। यह कार्यक्रम राजधानी के जंबूरी मैदान पर आयोजित किया जा सकता है और इसमें प्रदेशभर से पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अंतिम रूप देने का निर्णय लेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री एक अप्रैल को भी भोपाल आ रहे हैं। यहां कुशाभाऊ ठाकरे हाल में रक्षा मंत्रालय की एक बैठक होगी, जिसमें वे शामिल होंगे। बैठक को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 मार्च को भोपाल पहुंच जाएंगे। बैठक में तीनों सेना प्रमुख शामिल होंगे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button