रायपुर

Nava Raipur : जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक संजीव तिवारी पर हमला…! पत्रकार बताकर घुसे हमलावरों ने की तोड़फोड़…संघ ने की तीव्र निंदा…CM से कार्रवाई की मांग

रायपुर, 10 अक्टूबर। Nava Raipur : राजधानी के छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय, नवा रायपुर में जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक संजीव तिवारी पर कथित पत्रकारों द्वारा हमला, गाली-गलौज, झूमा-झटकी, और चैंबर में तोड़फोड़ की गंभीर घटना सामने आई है। हमलावरों ने न सिर्फ शासकीय कार्यालय में घुसकर अभद्रता की, बल्कि घर में घुसकर मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद राखी थाना में शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।

संघ ने की तीव्र निंदा, बताया ‘सुनियोजित हमला’

इस गंभीर घटना पर छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे केवल एक अधिकारी पर हमला नहीं, बल्कि पूरे विभाग की संस्थागत गरिमा पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा, यह पूरी तरह से योजनाबद्ध और सोची-समझी साजिश है। हमलावरों ने पत्रकारिता की आड़ में गुंडागर्दी की है।

तंबोली ने कहा कि जनसंपर्क विभाग शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है, और पत्रकारों के साथ सदा समन्वय से कार्य करता है। ऐसे में पत्रकारिता के नाम पर कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग

संघ ने इस घटना को प्रशासनिक तंत्र पर सीधा हमला बताते हुए मांग की है कि, घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कठोर धाराओं में मामला दर्ज किया जाए। विभागीय अधिकारियों को सुरक्षा और संरक्षण प्रदान किया जाए

संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो जनसंपर्क विभाग के अधिकारी और कर्मचारी राज्यव्यापी विरोध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

मुख्यमंत्री से भेंट करेगा प्रतिनिधिमंडल

संघ ने यह निर्णय भी लिया है कि जल्द ही मुख्यमंत्री एवं जनसंपर्क विभाग के भारसाधक मंत्री विष्णु देव साय से प्रतिनिधिमंडल भेंट करेगा और इस मामले में त्वरित हस्तक्षेप की मांग करेगा।

यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब सरकारी तंत्र (Nava Raipur) और पत्रकारिता के रिश्तों को लेकर पारदर्शिता और मर्यादा की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है। जनसंपर्क विभाग और पत्रकार समाज के बीच विश्वास की डोर को कायम रखने के लिए न्यायसंगत और निष्पक्ष कार्रवाई समय की मांग है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button