Naxalite Encounter : बीजापुर मुठभेड़ बिग अपडेट…! 2 जवान शहीद…12 नक्सली ढेर…ऑटोमैटिक हथियार बरामद
![Naxalite Encounter: Bijapur encounter big update…! 2 soldiers martyred… 12 Naxalites killed… automatic weapons recovered](https://jantakiaawaz.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot-2024-04-03-165919-e1712143848251-780x470.jpg)
रायपुर, 09 फरवरी। Naxalite Encounter : बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। नेशनल पार्क इलाके के जंगल में जारी मुठभेड़ में अब तक 12 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए हैं। नक्सलियों को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, जिला बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी मिली थी। इसपर सुरक्षाबल की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली। अभियान के दौरान रविवार सुबह सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अभी भी रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है।
पास ही मिले ऑटोमैटिक हथियार
बीजापुर-नारायणपुर सीमा में रविवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में DRG, STF और महाराष्ट्र की C-60 के जवान शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए हैं। वहीं इस मुठभेड़ में 2 जवानों के घायल होने की खबर भी आ रही है। उन्हें हेलीकॉप्टर से (Naxalite Encounter) रायपुर भेजा गया है।
![](https://i0.wp.com/ekjantakiawaaz.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025_0209_122027.jpg?resize=640%2C533&ssl=1)