छत्तीसगढजुर्म

Naxalite Killed Student : माओवादियों की कायराना हरकत आई सामने, होली की छुट्टियां मनाने छात्र आया था घर, उतारा मौत के घाट

गढ़चिरौली, 11 मार्च। Naxalite Killed Student : माओवादियों ने मुखबिरी के शक में एक बार फिर एक छात्र को मौत के घाट उतार दिया। मामला छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर का है। बताया जा रहा है कि माओवादियों ने मुखबिरी के शक में युवक का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर उसके शव को गांव के पास फेंक दिया।

मृतक युवक का नाम साईंनाथ है जो कि नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली के मर्दूहूर का रहने वाला था। लेकिन पिछले कई सालों से गढ़चिरौली में रहकर पढ़ाई कर रहा था। मृतक होली मनाने कुछ दिनों के लिए अपने घर आया था। गुरुवार को वह किसी काम से बाहर जा रहा था।

उसी दौरान जंगल में आधा दर्जन माओवादियों ने उसका अपहरण कर लिया और मुखबिरी के आरोप में उसे गोली मार (Naxalite Killed Student) दी। हत्या के बाद उसका शव गांव के नजदीक फेंक दिया। शुक्रवार को ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button