NCB की टीम समन लेकर पहुंची सारा व श्रद्धा के घर…दीपिका को सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ट्रोल

नयी दिल्ली, 26 सितंबर। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से शुरू हुआ मामला अब ड्रग्स कनेक्शन तक जा पहुंचा। जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह को समन भेजा है। जल्दी ही इनसे पूछताछ की जायेगी। जैसी जानकारी मिल रही है समन किये गये सभी लोगों से अलग-अलग समय पर पूछताछ की जायेगी। दीपिका पादुकोण से 25 सितंबर को पूछताछ हो चुकी है, जबकि 26 को सारा और श्रद्धा से पूछताछ होगी। जानकारी के अनुसार एनसीबी की टीम शाम को सारा अली के घर एनसीबी की टीम समन लेकर पहुंची है।
गौरतलब है कि व्हाट्सएप चैट के खुलासे के बाद दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह का नाम इस मामले से जुड़ा है। सुशांत की मौत मामले में व्हाट्सएपचैट के सामने आने के बाद ही ड्रग्स कनेक्शन की जांच शुरू हुई और सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अभी न्यायिक हिरासत में है। कोर्ट ने कल उसकी न्यायिक हिरासत को छह अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। आज रिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, जो टल गयी है।
ड्रग्स कनेक्शन में दीपिका का नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और लोग उनसे पूछ रहे हैं कि माल है क्या? दरअसल दीपिका ने इसी तरह ड्रग्स की डिमांड चैट पर की है। सारा अली खान कुछ दिनों तक सुशांत सिंह के संपर्क में रही थी और उन दोनों के बीच करीबी भी थी और उनका नाम भी ड्रग्स कनेक्शन में आया है। सारा अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं।