रायपुर, 17 मई। Neta Pratipaksh : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार हत्या, लूटमार, डकैती, अपहरण, मारपीट, छेड़छाड़, दुराचार जैसी घटनाएं घटित होना आम हो चुकी है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन अपराधों को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।
उन्होंने कहा (Neta Pratipaksh) कि प्रदेश की राजधानी रायपुर में एक कारोबारी से 50 लाख रुपए की लूटमार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जब प्रदेश की राजधानी में इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रही है तो पूरे प्रदेश की स्थिति कैसी होगी? उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक लेते हैं तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कानून व्यवस्था को लेकर बैठक लेते हैं लेकिन कानून व्यवस्था पूरी तरह से प्रदेश में किस हालात में है। किसी से छिपा नहीं है।
अपराध आम है। कोई सुरक्षित नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष (Neta Pratipaksh) कौशिक ने कहा कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश में आए दिन हो रही है जिसे रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नाकाम है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री नाम मात्र की ही समीक्षा बैठक लेते हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि लगता है कि अपराधियों को ही प्रदेश सरकार का संरक्षण प्राप्त है तभी तो इस तरह की घटनाएं करने में अपराधी जरा भी हिचक नहीं रहे हैं।