छत्तीसगढ
New Assembly Building : प्रधानमंत्री की उपस्थिति में नए विधानसभा भवन का उद्घाटन…! केवल 110 अति विशिष्ट अतिथियों को ही मिलेगी परिसर पार्किंग की अनुमति
रायपुर, 30 नवम्बर। New Assembly Building : नवीन विधान सभा भवन के लोकार्पण समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के चलते सुरक्षा मानकों एवं सर्वोच्च प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा गया है। प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, विधानसभा परिसर के भीतर केवल 110 अतिविशिष्ट अतिथियों के वाहनों को ही पार्किंग की अनुमति प्रदान की गई है।
अन्य सभी आमंत्रित अतिथियों को प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित पार्किंग स्थलों पर अपने वाहन खड़े करने होंगे। कार्यक्रम स्थल तक आवागमन के लिए प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की जा रही है।
अधिकारियों ने सभी आमंत्रित अतिथियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सहयोग प्रदान करें, ताकि लोकार्पण समारोह सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप से सम्पन्न हो सके।



