चक्रवात AMPHON से सावधान! 20 मई तक उड़ीसा व आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों का परिवर्तित मार्ग…

चक्रवात AMPHON से सावधान! उड़ीसा व आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों का परिवर्तित मार्ग…
रायपुर। पूर्व तट रेल्वे से प्राप्त बुलेटिंग के अनुसार 19 से 21 मई तक उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाली चक्रवात ‘‘अंफोन (AMPHON) ‘‘ के मद्देनजर आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व तट रेलवे से संबंधित कुछ पार्सल एक्सप्रेस एवं श्रमिक स्पेशल गाड़ियो को विजयवाड़ा – बल्लरशाह- नागपुर –बिलासपुर – झारसुगुड़ा – खड़कपुर होकर मार्ग परिवर्तित किया गया है, जिसकी विवरण इस प्रकार हैः-
1. दिनांक 17 से 20 मई को बंगलोर से हावड़ा के लिए छूटने वाली 00615 बंगलोर – हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा – बल्लरशाह- नागपुर –बिलासपुर – झारसुगुड़ा – खड़कपुर होकर चलेगी ।
2. दिनांक 18 से 21 मई को हावड़ा से बंगलोर के लिए छूटने वाली 00616 हावड़ा- बंगलोर पार्सल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़कपुर- झारसुगुड़ा- बिलासपुर- नागपुर- बल्लरशाह- विजयवाड़ा होकर चलेगी ।
3. दिनांक 17 से 20 मई को सिकंदराबाद से हावड़ा के लिए छूटने वाली 00615 सिकंदराबाद – हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा – बल्लरशाह- नागपुर –बिलासपुर – झारसुगुड़ा – खड़कपुर होकर चलेगी ।
4. दिनांक 16 से 20 मई को वास्को डी गामा से गुवाहाटी के लिए छूटने वाली 00647/ 00648 वास्को डी गामा – गुवाहाटी – वास्को डी गामा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा बल्लरशाह- नागपुर –बिलासपुर – झारसुगुड़ा – खड़कपुर होकर चलेगी।