छत्तीसगढराज्य

New MLA : यशोदा वर्मा को छत्तीसगढ़ी भाषा में दिलायी पद एवं गोपनीयता की शपथ

रायपुर, 28 अप्रैल। New MLA : विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज यहां विधानसभा के नवीन समिति कक्ष में नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा को छत्तीसगढ़ी भाषा में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम (New MLA) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रीमती यशोदा वर्मा को गुलदस्ता भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, सांसद ज्योत्सना महंत सहित अनेक मंत्रीगण, संसदीय सचिवगण, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

प्रतिद्वंदी को 20 हजार से अधिक मतों से शिकस्त

आपको बता दें कि, कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी BJP के कोमल सिंह जंघेल को 20 हजार 176 वोटों से शिकस्त दी है। जबकि JCCJ प्रत्याशी नरेंद्र सोनी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके हैं। उनसे ज्यादा वोट निर्दलीय उम्मीदवार चरण साहू को मिले हैं।

पहले से आखिरी राउंड तक रही शीर्ष पर

यह संभवत: पहली बार है जब कोई उम्मीदवार पहली (Khairagarh Final Result) से आखिरी राउंड तक शीर्ष पर रहा। कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने पहले दौर से बढ़त बना ली जो अंतिम राउंड तक उसे कायम रखी। हालांकि बीच में BJP प्रत्याशी ने इस अंतर को जरूर कम करने का प्रयास किया, लेकिन वोटों का मार्जिन इतना ज्यादा हो गया कि जीत उनके हाथों से 10वें राउंड के बाद ही खिसक गई। इस बात का अहसास BJP समर्थकों को भी हो गया था। कांग्रेस की बढ़त देखते हुए पहले ही मतगणना स्थल से लौटना शुरू कर दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button