दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में महिला कर्मचारियों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन

रायपुर, 12 मार्च। महिला दिवस के परिपेक्ष में आज सेक्रसा मैदान में सीनियर डी एफ एम (वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक) सीनियर डी एम एम (वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक) के टीमों के मध्य क्रिकेट का एक प्रदर्शन मैच खेला गया। नीली जरसी में खेलते हुए सीनियर डी एफ एम की टीम की अगुवाई अनिता ने किया वहीं गुलाबी जरसी में खेलते हुए सीनियर डी एम एम की टीम की अगुवाई मति मुर्मू ने किया। टॉस जीतकर अनिता ने पहले मति की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मति के 16 रनों के बदौलत पिंक पैंथर्स ने 12 ओवरों में 59 रन बनाए। जवाब में ब्लू बर्ड्स ने आसानी से 3 ओवर शेष रहते इस मैच को जीत लिया। मैच के दौरान खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान करने के लिए सीनियर डी एफ एम माम् श्रीमति पूनम चौधरी व सीनियर डी एम एम माम श्रीमति खुशबू कुमारी स्वयं उपस्थित थे। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए नंदा को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक, खुशबू दीवान को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, आरती को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, मति मुर्मू को सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाडी व कविता बेडेकर को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।