छत्तीसगढराज्य

Olympiad Torch Relay : रायपुर पहुंची शतरंज ओलंपियाड रिले मशाल

रायपुर, 16 जुलाई। Olympiad Torch Relay :  स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश में पहली बार आयोजित 44वीं शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले आज स्वामी विवेकानंद ढोल की थाप पर एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल और ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने थामा टॉर्च अतिथियों का स्वागत राजकीय गमछा पहनाकर किया (Olympiad Torch Relay) गया।

Olympiad Torch Relay: Chess Olympiad relay torch reached Raipur
Olympiad Torch Relay

विटेंज कार में निकली टॉर्च रिले

शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले के स्वागत के लिए स्वामी विवेकानंद विमानतल पर खेल मंत्री उमेश पटेल, सचिव खेल विभाग नीलम एक्का, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्वेता सिन्हा, वुमन फीडे मास्टर किरण अग्रवाल, छत्तीसगढ़ शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, महासचिव गुरुचरण होरा उपस्थित रहे।

बता दें कि शंतरंज ओलंपियाड के 95 साल के इतिहास में भारत को पहली बार 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए मेजबानी मिली है। यह आयोजित भारत में होेने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा। ओलंपियाड में लगभग 188 देशों से प्रतिभागी शामिल होंगे।

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के 75 शहरों में 19 जून से 28 जुलाई तक शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले आयोजित किया जा रहा है। यह टॉर्च रिले (Olympiad Torch Relay) नई दिल्ली से प्रारंभ होकर विभिन्न राज्यों का भ्रमण करेगा। इसी के तहत 16 जुलाई को टॉर्च छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुुर पहुंचेगा। रायपुर में आयोजन के बाद शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले चेन्नई के लिए रवाना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button