Olympic Players : छत्तीसगढ़ के ओलंपिक खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा सम्मान…! प्रतिभागियों को 21 लाख…पदक विजेताओं को मिलेंगे 1 से 3 करोड़ रुपये

रायपुर, 26 सितंबर। Olympic Players : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस सभागार में आज आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खेल क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के ओलंपिक खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
ओलंपिक पदक विजेताओं को मिलेगा करोड़ों का इनाम
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि, ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 1 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे।
यह निर्णय खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने और प्रदेश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
खेल अलंकरण समारोह होगा पुनः प्रारंभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्व में बंद हुआ खेल अलंकरण समारोह पुनः शुरू किया गया है और जल्द ही ‘उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह’ भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, ज़रूरत है उन्हें सही मंच और सहयोग देने की।
खेलो इंडिया के तहत नई पहलें
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य में खेलो इंडिया के नए परिसरों की स्थापना की जा रही है। हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ हुई बैठक में खेल अधोसंरचना को लेकर विस्तृत चर्चा की गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि खेल बजट में वृद्धि हो और कॉरपोरेट सेक्टर की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।
भारत की ओलंपिक मेजबानी का सपना
मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भारत का प्रस्ताव रखा है और अहमदाबाद को इसके लिए प्रस्तावित किया गया है। यह अवसर भारत को खेल महाशक्ति बनाने की दिशा में निर्णायक साबित हो सकता है।
बस्तर ओलंपिक का भी हुआ जिक्र
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में आयोजित बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजनों से सुदूर क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिला है।
बैठक में हुए अन्य कार्य
बैठक में वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन, वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट प्रस्तुतीकरण, तथा नए ऑडिटर की नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर महासचिव विक्रम सिसोदिया, उपाध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी, गजराज पगारिया, कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा, व अन्य खेल संघों के अधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री साय की घोषणाओं को छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं (Olympic Players) को नई उड़ान देने वाला कदम माना जा रहा है, जो आने वाले वर्षों में राज्य को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर मजबूत उपस्थिति दिलाने में मदद करेगा।