रायपुर

Padma Vibhushan Teejan Bai : राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने पद्म विभूषण तीजन बाई के गृह ग्राम गनियारी जाकर की मुलाक़ात

रायपुर, 03 जुलाई। Padma Vibhushan Teejan Bai : आज राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने पंडवानी की विश्व विख्यात कलाकार पद्म विभूषण तीजन बाई जी से उनके गृह ग्राम गनियारी (भिलाई) निवास जाकर उनका कुशलक्षेम जाना।

मंत्री वर्मा ने कहा कि तीजन बाई हमारे छत्तीसगढ़ लोक-कला, संस्कृति और संगीत की अप्रतिम हस्ताक्षर हैं। उन्हीने पूरी दुनिया में पंडवानी लोक गीत-नाट्य के माध्यम से महाभारत की कथाओं की मनमोहक प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारत का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर मंत्री वर्मा ने तीजन बाई के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button