Painful Murder : पत्नी की निर्मम हत्या…! चिल्ला न सके तो मुंह में डाला बड़ा लकड़ी का टुकड़ा…यहां देखें भयावह VIDEO

फतेहपुर, 21 मार्च। Painful Murder : फतेहपुर में पति ने पत्नी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। पत्नी चिल्ला न सके, इसलिए उसके मुंह में लकड़ी का टुकड़ा घुसा दिया। इस काम में पति का उसके घर वालों ने भी साथ दिया। हत्या करने के बाद सभी आरोपी घर से भाग गए।
पति सहित 6 लोगों पर FIR दर्ज
पड़ोसियों से बेटी की हत्या होने की खबर मिलने पर मायके वाले मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। महिला के भाई की शिकायत पर पति सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला ललौली थाना क्षेत्र का है।

दहेज के लिए दिया दर्दनाक मौत
खटौली गांव में किरन देवी (28) अपने पति रोहित पटेल और परिवार के साथ रहती थी। थाना मलवां के लालपुर मजरे बैजानी निवासी किरण देवी के भाई कुलदीप कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया मैंने अपनी बहन किरन देवी की शादी 2016 अप्रैल में रोहित पटेल के साथ की थी।
शादी के कुछ दिनों के बाद मेरे बहनोई रोहित मेरी बहन के साथ रोज मारपीट करने लगे। दहेज के लिए उसे सताते थे। हम लोगों ने कई बार समझाया भी, लेकिन नहीं माने तो मारपीट हमने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। गुरुवार सुबह 7 बजे हम लोगों को सूचना मिली कि बहन के साथ कुछ गलत हो गया है। जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो बहन की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी।

बहुत बेरहमी से की हत्या
किरण देवी के भाई कुलदीप के अनुसार मेरी बहन के मुंह में लकड़ी का गुटका डाला गया था, जिससे वह चिल्ला न सके। बहुत बेरहमी से उसे मारा गया है। मेरी बहन की हत्या मेरे बहनोई रोहित पटेल, उसकी बहन शीलू, जीजा शैलेन्द्र, पिंकी, उमेश, पूनम, अजीत ने मिलकर की है। इन सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
आरोपियों की तलाश में लगी टीम
थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया महिला का शव मिला है। उसकी हत्या की गई है। मौके से एक खून से सनी लकड़ी बरामद की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के भाई के तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है। हत्या करने के बाद पति समेत परिवार के सभी लोग फरार हैं। उनकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं।