राष्ट्रीय

Pakistan Earthquake Updates: पाकिस्तान में तीव्र भूकंप के झटके, 20 लोगों की गई जान 300 घायल

इस्लामाबाद, 7 अक्टूबर। पाकिस्तान में आज सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6 बताई जा रही है। इस दौरान कम से कम 20 लोगों की मौत और 300 लोगों के घायल होने की खबर है। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, भूकंप के झटके पाकिस्तान के दक्षिण में महसूस किए गए हैं।

नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी के मुताबिक, पाक के हरनाई के 14 किमी एनएनई में आज सुबह लगभग 3:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद भी लगातार हल्‍के झटके महसूस किए जा रहे हैं। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग काफी डर गए और घरों से बाहर निकल आए।

कई मकानों को पहुंचा नुकसान

रिपोर्ट के मुताबिक, तेज भूकंप के झटकों से कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और आसपास के कई जिलों में नुकसान की बात सामने आ रही है।

23 जून को भी आया था भूकंप

इससे पहले 23 जून, 2021 को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर आफ सीस्मोलाजी के मुताबिक, छह बजकर 39 मिनट के आस-पास राजधानी इस्लामाबाद के 146 किलोमीटर डब्ल्यूएसडब्ल्यू में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है।

13 फरवरी  को 6.4 तीव्रता के साथ आया था भूकंप

13 फरवरी 2021 को भी पाकिस्‍तान में भूकंप के तगड़े झटके मसहूस किए गए थे। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में 80 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके पाकिस्तान के इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा और वहां के कई शहरों में महसूस किए गए थे। हालांकि, तेज झटकों के बाद भी यहां पर जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं आई थी।

भूकंप आने पर ये करें

भूकंप आने के बाद अगर आप घर में हैं तो कोशिश करें कि फर्श पर बैठ जाएं। इसके अलावा अगर आपके घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठकर हाथ से सिर को ढक सकते हैं। भूकंप आने के दौरान घर के अंदर ही रहें और जब झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें। इसके साथ ही भूकंप के दौरान घर के सभी बिजली स्विच को आफ कर देना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button