Breaking Newsछत्तीसगढ

Panchayat election : कहीं विकास कार्य नहीं होने से ग्रामीण कर रहे मतदान का बहिष्कार, तो कहीं वोट डालने लोग सुबह से कतार में लगे..

रायपुर, 09 जनवरी।Panchayat election : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय में खाली हुई सीटों के लिए आज 12 जिलों के 14 निकायों और पंचायत की 735 सीटों पर मतदान हो रहा हैकहीं मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है, तो कहीं विकास कार्य नहीं होने से लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं, कहीं ठंड की वजह से मतदान केंद्रों में सन्नाटा पसरा पड़ा हुआ है

उप चुनाव का बहिष्कार कर मतदान स्थल पर बैठे

कोरिया जिले के ग्राम पंचायत उरुम्दुगा के दुधनियाकला गांव के ग्रामीणों ने सडक निर्माण की मांग करते हुए जिला पंचायत सदस्य के लिए हो रहे उप चुनाव का बहिष्कार कर मतदान स्थल पर बैठे हुए हैं एसडीएम के मौके पर पहुंचकर समझाने के बाद भी ग्रामीण मतदान के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं

डोंगरगांव के वार्ड क्रमांक 6 में हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान केंद्रों में मतदाताओं का इंतजार करते मतदान कर्मी

राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ के वार्ड क्रमांक 6 में हो रहे (Panchayat election) उप चुनाव में भारी ठंड के कारण सुबह मतदाता कम ही दिखाई दिए वार्ड में कांग्रेस से कृष्णा लिल्हारे और भाजपा से रतन कोसे प्रत्याशी हैं वार्ड में कुल 350 मतदाता हैं. शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा

बलौदाबाजार जिले में (Panchayat election) 35 मतदान केंद्रों में चुनाव हो रहा है. सरपंच के 8, जनपद सदस्य के एक और पार्षद के एक पद के लिए उपचुनाव हो रहा है बलौदाबाजार निगम के वार्ड क्रमांक 5 के उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है लोग सुबह से ही मतदान करने कतार में लगे नजर आ रहे हैं वार्ड में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है दोनों ही दलों के दिग्गज नेता मतदान केंद्र के पास डटे हुए हैं

सरपंच के एक और चार पंच पदों पर आज उपचुनाव

बिलासपुर जिले में बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 16 के अलावा सरपंच के एक और चार पंच पदों पर आज उपचुनाव हो रहा है बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 16 विष्णु नगर में हो रहे उपचुनाव में भाजपा की दिवंगत पार्षद निधि जैन की बेटी श्रद्धा जैन पार्टी से प्रत्याशी हैं वहीं कांग्रेस से अनीता कश्यप और निर्दलीय प्रत्याशी शैल यादव के बीच कड़ा मुकाबला है

इसके अलावा जिले के कोटा विकासखंड के कलमीटार में सरपंच के चुनाव में 2 प्रत्याशी मैदान में हैं इसी तरह कोटा विकासखंड के ही ग्राम पंचायत लमकेना और सेमरिया में पंच के एक-एक पद के लिए दो-दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोड़ीकला और निरतू में भी पंच के एक-एक पद के लिए उपचुनाव हो रहा है, जहां दो-दो प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं

बता दें कि पंचायत के लिए मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगाइसके बाद वोटों की गिनती होगी वहीं नगरीय निकाय के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे मतगणना 12 जनवरी की सुबह 9 बजे से होगी तब तक बैलेट बॉक्स संबंधित स्ट्रांग रूम में रहेंगे दोनों ही चुनावों में मतदान बैलेट पेपर के जरिए हो रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button