राष्ट्रीय

Panchayat Elections in Haryana : मतदान को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में समान उत्साह

चंडीगढ़, 30 अक्टूबर। Panchayat Elections in Haryana : हरियाणा में पहले चरण के चुनाव में आज नौ जिलों भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है। इन जिलों के 61 ब्लॉक में 1278 पंचायत समिति व 175 जिला परिषद सदस्य मैदान में हैं।

पहले ढाई घंटे में आठ फीसदी मतदान हुआ है। जिसमें युवाओं-बुजुर्गों (Panchayat Elections in Haryana) में एक जैसा जोश है। हरियाणा में पहले चरण के चुनाव में रविवार को नौ जिलों भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में मतदान शुरू हो गया है। इन जिलों के मंत्रियों और ग्रामीण विधायकों की साख दांव पर लगी हुई है। नौ जिलों में सुबह 9.30 बजे तक 8.1 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। इनमें जींद व पानीपत में सबसे अधिक और भिवानी में कम मतदान हुआ है।

पानीपत में पहले डेढ़ घंटे में धीमा मतदान

पानीपत के 6 ब्लॉक में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। पहले एक घंटे में मतदान काफी धीमा रहा, सभी छह ब्लॉक में सिर्फ 2.6 प्रतिशत ही मतदान हुआ। अगले आधे घंटे में मतदान प्रतिशत बढ़ा। पहले डेढ़ घंटे में सबसे अधिक मत बापौली में 4.7 प्रतिशत पड़े। दूसरे नंबर पर पानीपत ब्लॉक रहा। यहां 4.5 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतलौडा में 1.5 प्रतिशत मत पड़े वहीं इसराना में 3.5, समालखा में 3.3 और सनौली खुर्द में 3.9 प्रतिशत मत पड़े। बहादुरगढ़ के गांव ईशरहेड़ी में सुबह साढ़े आठ बजे तक 2940 में से 114 वोट पड़े हैं।

झज्जर में मतदान जारी

झज्जर में जिला परिषद के 18 व पंचायत समिति (Panchayat Elections in Haryana) के 135 वार्ड सदस्यों के लिए मतदान शुरू हो गया है। ब्लॉक समिति के 137 वार्डों में झज्जर व बहादुरगढ़ खंड में एक-एक सदस्य का निर्विरोध चयन हो चुका है। जिले के 754 मतदान केंद्रों पर सुबह 6 बजे मॉकपोल हुआ। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के पर्व में भागीदार बनने की अपील की है।जींद के सभी गांवों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया। सुबह ही लोगों की लाइन लग गई। फिलहाल शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। पानीपत में पहले घंटे में 2.6 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वहीं झज्जर जिले में फिलहाल तक 3 फीसदी मतदान हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button