छत्तीसगढराज्य

Patanjali Arogya Kendra : रेलवे स्टेशन के करीब पतंजलि केंद्र में लगी भीषण आग

रायपुर, 27 अप्रैल। Patanjali Arogya Kendra : रायपुर के पतंजलि आरोग्य केंद्र में भीषण आग लग गयी है। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर है। आरोग्य केंद्र के ऊपरी तल में भीषण आग लगी है।

आग की लपटें काफी दूर-दूर तक देखी जा रही थी। हालांकि फायर ब्रिगेड के कर्मी लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन धुआं ज्यादा होने की वजह से राहतकर्मी अंदर दाखिल नहीं हो पाये हैं।

घटना रायपुर के रेलवे स्टेशन रोड के करीब (Patanjali Arogya Kendra) का है। जिस जगह पर आग लगी है, वो काफी घनी आबादी का क्षेत्र है, लिहाजा आग के फैलने का भी खतरा बना हुआ था, हालांकि आग पर फिलहाल काबू पाने में फायर ब्रिगेड कर्मी कामयाब हो गये हैं, हालांकि पूरी तरह से आग बुझाने में अभी काफी वक्त लग सकता है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button