मनोरंजन

Pathaan Box Office Day 1 : शाहरुख की ‘पठान’ को मिली महाबंपर ओपनिंग, ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ बनी नंबर-1

मुंबई, 26 जनवरी।Pathaan Box Office Day 1 : शाहरुख खान की फिल्‍म ‘पठान’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। ओपनिंग डे पर ‘पठान’ ने 51 करोड़ रुपये की महाबंपर कमाई करते हुए ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और नॉन हॉलिडे रिलीज के मामले में हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। शाहरुख खान 4 साल बाद पर्दे पर वापस आई हैं और फैंस की बेसब्री सिनेमाघरों में जश्‍न का रंग ले चुकी है। इसी के साथ फिल्‍म ने बायकॉट गैंग को भी धूल चटा दी है। हालांकि, बुधवार को फिल्‍म की रिलीज के साथ ही देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए। पोस्‍टर फाड़े गए, पुतले जलाए गए। लेकिन कमाई के आंकड़े बताते हैं कि किंग खान के फैंस पर इन सब का कोई असर नहीं पड़ा है। 25 जनवरी को जब ‘पठान’ रिलीज हुई, तब भी कई जगहों पर कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध किया। लेकिन ‘पठान’ ने जो तहलका मचाया है, उसने ‘बायकॉट गैंग’ की हवा निकाल दी है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया‘ की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर 51 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की है। ‘पठान’ को दर्शकों का ही नहीं, बल्कि फिल्म क्रिटिक्स का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दर्शक थिएटरों में फिल्म देख सीटियां बजाते और नाचते नजर आ रहे हैं। स‍िनेमाघरों का माहौल क‍िसी उत्‍सव जैसा है। फिल्‍म में सलमान खान का करीब 20 मिनट लंबा कैमियो है, ऐसे में फैंस के लिए यह डबल बोनान्‍जा की तरह है।

हाउसफुल शोज, ‘पठान’ ने ‘वॉर’, ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ा

Pathaan से जैसी उम्मीद थी, (Pathaan Box Office Day 1) इसने उससे अध‍िक कमाई की है। फिल्म के शोज 25 जनवरी को सुबह छह बजे से शुरू हुए थे और देर रात 11:30 बजे तक लेट नाइट शोज हैं। द‍िलचस्‍प है कि पहले द‍िन ‘पठान’ के सुबह के शोज तो हाउसफुल रहे ही, देर रात के शोज में भी हाउसफुल का नजारा देखने को मिला। इसका बड़ा फायदा ‘पठान’ को मिला है। कई जगहों पर फिल्म के टिकट तक मिलने मुश्किल हो गए। ‘पठान’ ने नॉन-हॉलीडे पर रिलीज होने वाली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तगड़े मार्जिन से तोड़ डाले हैं। अभी तक ‘बाहुबली 2’ किसी नॉन-हॉलीडे वाले मौके पर सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म रही थी। ‘बाहुबली 2’ ने ओपनिंग डे पर हिंदी वर्जन में 41 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था। यकीनन अगर ‘पठान’ 26 जनवरी को र‍िलीज होती तो गणतंत्र द‍िवस की छुट्टी के कारण कमाई का आंकड़ा और अध‍िक होता। ‘वॉर’ और ‘केजीएफ 2’ हॉलीडे र‍िलीज थी। ‘पठान’ ने ‘वॉर’ की कमाई को भी पीछे छोड़ द‍िया है।

नॉन हॉलीडे और हॉलीडे रिलीज का फेर

‘पठान’ ने तगड़ी ओपनिंग के मामले में 2019 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म ने रिलीज वाले दिन 50 करोड़ कमाए थे। हालांकि, हॉलीडे र‍िलीज के मामले में अभी भी हिंदी में सबसे अध‍िक कमाई का रिकॉर्ड यश स्टारर ‘केजीएफ 2’ के नाम है। ‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ ने हिंदी में अभी ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये कमाए थे। वैसे, अगर ‘पठान’ 26 जनवरी को नेशनल हॉलीडे पर रिलीज होती तो यकीनन KGF 2 के रिकॉर्ड को भी तोड़ देती। 

पब्लिक डिमांड पर बढ़ाए गए शोज

‘पठान’ में दीपिका पादुकोण भी हैं। इसके अलावा सलमान खान का लंबा कैमियो भी है, जिसने फैंस की (Pathaan Box Office Day 1) एक्साइटमेंट और क्रेज दोगुना कर दिया है। 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को देशभर में 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। लेकिन अब जनता की डिमांड को देखते हुए मिड नाइट शोज भी शुरू कर दिए गए हैं। 26 जनवरी से यशराज फिल्म्स ने देशभर में ‘पठान’ के शोज रात 12.30 बजे तक बढ़ा दिए हैं। यानी अभी कमाई और और तगड़ी होनी है। साफ है कि ‘पठान’ दो द‍िनों में ही 100 करोड़ रुपये आसानी से कमा लेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button