राष्ट्रीय

Patra Chawl Scam : संजय राउत पर अब धमकी का भी केस दर्ज

मुंबई, 1 अगस्त। Patra Chawl Scam : वरिष्ठ शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत मुंबई के पात्रा चॉल घोटाले में बुरी तरह फंस गए हैं। 16 घंटे पूछताछ के बाद ईडी ने रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है। इस बीच, राउत के खिलाफ उनके सहयोगी सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर को धमकाने को लेकर भी पुलिस केस दर्ज किया गया है। 

स्वप्ना पाटकर ने की थी शिकायत

संजय राउत के खिलाफ मुंबई के वकोला पुलिस थाने में भादंवि (Patra Chawl Scam) की धारा 504, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया। दरअसल, स्वप्ना का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें राउत को कथित तौर पर उन्हें धमकी देते सुना गया था। 
स्वप्ना पाटकर पात्रा चॉल जमीन घोटाले में गवाह है। ईडी ने इसी मामले में रविवार को राउत को उनके घर पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिया था। इसके बाद राउत के भाई सुनील राउत ने दावा किया कि उनके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी आज राउत को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लेने की मांग कर सकता है। सुनील राउत ने यह भी दावा किया कि ईडी संजय राउत को सोमवार को कोर्ट में पेश करेगा। भाजपा उनसे डरती है, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। 

राउत के घर से 11.50 लाख जब्त

ईडी के सूत्रों के अनुसार शिवसेना नेता संजय राउत के घर से 11.50 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। सुनील राउत के दावे के पूर्व संजय राउत के वकील ने रविवार को कहा था कि उनके मुवक्किल को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है। ताजा समन पर राउत ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश हुए हैं। उधर, हिरासत में लेने के बाद राउत ने मीडियाकर्मियों से कहा कि झूठे आरोप और दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। यह सब शिवसेना और महाराष्ट्र को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा।

ऑडियो वायरल हुआ था

बता दें, बीते दिनों संजय राउत का एक कथित (Patra Chawl Scam) ऑडियो वायरल हुआ था। उसमें वह एक महिला को संपत्ति को लेकर धमकी दे रहे थे। राउत कोई संपत्ति अपने नाम कराने के लिए धमकाते हुए कथित तौर पर जान से मारने व दुष्कर्म की धमकी दे रहे थे। कहा जा रहा है कि वे यह धमकी स्वप्ना पाटकर को दे रहे थे। पाटकर पात्रा जमीन घोटाला मामले में गवाह है। ऑडियो वायरल होने के बाद पाटकर ने वकोला पुलिस में शिकायत की थी कि उसे धमकी दी गई है कि यदि वह ईडी के समक्ष बयान देगी तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button