छत्तीसगढ

pcc चीफ मोहन मरकाम ने प्रमोद दुबे का चुनाव कार्यालय उदघाटन कर किया जनता से अपील, रिकॉर्ड मतों से मतों से विजय बनाए

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 में आज वार्ड पार्षद कांग्रेस प्रत्याशी महापौर प्रमोद दुबे के बैरन बाजार स्थित चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। मोहन मरकाम ने वार्ड के नागरिक कयूम साहब से फीता कटवाया। श्री मरकाम ने उद्घाटन के दौरान वहां उपस्थित वार्ड के नागरिकों से अपील की की प्रत्याशी प्रमोद दुबे को रिकॉर्ड मतों से मतों से विजय बनाए। उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए cm भूपेश बघेल के 1 वर्ष के सरकार के वह सभी काम को याद दिलाया जो गरीब, किसान और छोटे व्यापारियों, वृद्धा एवं ग्रामीण परिवेश में रहने वालों के लिए हितकारी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल एवं कांग्रेस पार्टी जो कहती है उसे करने में विश्वास रखती है। सामाजिक सद्भाव भाईचारा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में कोई समझौता कांग्रेस पार्टी नहीं करती है। श्री मरकाम ने यह भी कहा कि प्रमोद दुबे जो इस बार के प्रत्याशी है उन्होंने जो कार्य महापौर रहते हुए विगत 5 सालों में किया है वह उललेखनीय है। स्मार्ट सिटी के तौर पर रायपुर का नाम भारत के पटल पर आना एक मिसाल है। उन्हें श्री दुबे के लिए नागरिकों से जीत दिलाने के लिए अपील करते हुए विश्वास जताया कि रायपुर में एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी का महापौर बनेगा ।कार्यालय उद्घाटन के कार्यक्रम में उपस्थित सभा में कांग्रेस प्रत्याशी महापौर प्रमोद दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने 5 वर्षों के कार्यों का उल्लेख किया तथा यह भी बताया कि उन्होंने बैरन बाजार में पानी की समस्या के समाधान के लिए नए पानी टंकी का निर्माण कराया जिससे आने वाले दिनों में पानी की कोई समस्या नहीं आएगी। कार्यक्रम में उपस्थित अमीर अली फरिश्ता, सारिक भाई, रहमान भाई, रमेश वर्ल्यानी, हसन खान सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सलीम खान ने किया। स्वागत समारोह के अलावा वार्ड के गणमान्य नागरिकों को श्रीफल भेंट एवं फूलों की माला से सम्मानित किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश दुबे प्रदेश, कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद आलम, पूर्व पार्षद गण जावेद, रियाज अहमद, अल्पसंख्यक विभाग से प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज हैदर, फारूक अशरफी, शहीद खान, छोटू लाल, अस्सु, विधान मिश्रा, जीतू भारती, सतीश मिश्रा, मकबूल कुरेशी ,मोहम्मद फहीम,बाबू भाई ,असद अली ,इंद्रजीत ,नवीन नायक,बालेश्वर सोना, गंगा यादव, उर्मिला सोना आदि सभी कार्यकर्ता तथा सैकड़ों की तादाद में नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button