छत्तीसगढ
PCC Chief मरकाम कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

रायपुर, 20 जनवरी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम कोरोना से संक्रमित मिले है। दो-तीन दिनों से सर्दी-खांसी की शिकायत थी, जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया।
जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें इलाज के लिए शहर के एक निजी हॉस्पिटल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम कुछ दिनों से लगातार लोगों के संपर्क थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान वह कोरोना से संक्रमित हुए है।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।