अंतरराष्ट्रीय

POK Condition Worst : पाकिस्तान महंगाई अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंची, ईद की खरीदारी भी रही फीकी!

नई दिल्ली, 23 अप्रेल। POK Condition Worst : पाकिस्तान में महंगाई से लोगों का बुरा हाल है। इसी बीच महंगाई के हालिया आंकड़े से लोगों की परेशानी और बढ़ती हुई नजर आ रही है। सेंसिटिव प्राइस इंडेक्स (SPI) 19 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में सालाना आधार पर बढ़कर 47.23 फीसदी हो गया। यह इस इंडेक्स का ऑल-टाइम हाई है। महंगाई की वजह से देश की बड़ी आबादी की ईद काफी फीकी रही है।

पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (पीबीएस) द्वारा जारी डेटा में कहा गया है कि खाने-पीने के सामान के रेट में इजाफा की वजह से SPI अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। एसपीआई एक साप्ताहिक इंडेक्स है जिससे देश में महंगाई दर को लेकर अहम संकेत मिलते हैं।

SPI में इन वस्तुओं की महंगाई का होता है आंकड़ा

एसपीआई में पाकिस्तान के 17 देशों के 50 बाजारों के 51 आवश्यक वस्तुओं के दाम को मॉनिटर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 29 वस्तुओं के दाम में उछाल देखने को मिला। वहीं, आठ वस्तुओं के दाम में कमी देखने को मिली और 14 वस्तुओं की कीमत स्थिर बनी रही।

यह डेवलपमेंट ऐसे समय में सामने आया है जब मार्च में महंगाई दर अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गई। फूड, बेवरेजेज और ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े खर्चे में इजाफे की वजह से मार्च महीने में महंगाई अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गई।

मार्च में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची महंगाई

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित महंगाई दर मार्च महीने में 35.37 फीसदी पर पहुंच गई। यह जुलाई 1965 से उपलब्ध डेटा के मुताबिक देश में महंगाई की सर्वोच्च दर है।

पाकिस्तान की सरकार ईंधन और पावर टैरिफ में बढ़ोत्तरी, सब्सिडी वापस लेने, मार्केट बेस्ड एक्सचेंज रेट और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड प्रोग्राम के तहत अधिक कर लगाने जैसे कदम उठा रही है। हालांकि, इसका खास असर दिखता हुआ नजर नहीं आ रही है और देश की आवाम परेशान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button