छत्तीसगढजुर्म

Police in action mode : नए साल के मद्देनजर रायपुर रेंज में चलाया गया ‘ऑपरेशन गरुड़’, आईजी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

रायपुर, 31 दिसंबर। Police in action mode : रायपुर रेंज के जिला धमतरी, गरियाबंद, महासमंद और बलौदाबाजार में आरिफ एच शेख पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर के मार्गदर्शन में 30.12.22 की रात को ‘‘ऑपरेशन गरूड़‘‘ चलाया गया। जिसमें जिले के ज्यादा से ज्यादा बल को लगाकर एक अभियान के तहत स्थायी/गिरफ्तारी वारंट तामिली, फरार आरोपियों की गिफ्तारी सहित नववर्ष के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ/सट्टा और अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया था। इस अभियान के तहत रायपुर रेंज पुलिस द्वारा कुल 521 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें 128 स्थायी वारंट, 224 गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गई और आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, जुआ/सट्टा एक्ट समेत प्रतिबंधक धाराओं के तहत कुल 169 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। इस अभियान के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इस अभियान के तहत जिला महासमुंद में कुल 137 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 50 स्थायी वारंट, 58 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया तथा जुआ एक्ट के तहत कुल 04 प्रकरण में 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 9,440/- रुपये जब्त किया गया। इसी तरह टाटा एस वाहन में परिवहन कर लाई जा रहीं मध्य-प्रदेश में निर्मित 135 लीटर (कीमत 2,00,000/- रुपये) सहित कुल 195 लीटर अवैध शराब कीमती 2.12 लाख रुपये जब्त कर कुल 11 प्रकरणों में 12 व्यक्तियों को एवं प्रतिबंधक धाराओं के तहत 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

जिला गरियाबंद में कुल 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 20 स्थायी वारंट, 30 गिरफ्तारी वारंट तामिल और आपराधिक प्रकरण में फरार 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया साथ ही 3 लीटर अवैध शराब जब्त कर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह जिला धमतरी में कुल 177 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 11 स्थायी वारंट, 40 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया और जुआ एक्ट के तहत कुल 09 प्रकरण में 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 6,700/- रुपये जब्त और कुल 20 लीटर अवैध शराब कीमती 12,000/- रुपये जब्त कर कुल 06 प्रकरणों में 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिले में प्रतिबंधक धाराओं के तहत कुल 135 कार्रवाई कर 101 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

इसी तरह जिला बलौदाबाजार में कुल 155 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 47 स्थायी वारंट, 96 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया और आपराधिक प्रकरण में फरार 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 59.160 लीटर अवैध शराब कीमती 1,25,000/- रुपये जब्त कर कुल 02 प्रकरणों में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।जिले में प्रतिबंधक धाराओं के तहत कुल 33 कार्रवाई कर 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस महानिरीक्षक द्वारा ऑपरेशन गरूड़ के सफलता पूर्वक संचालन के लिये जिला धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षकों सहित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी गई साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार के ऑपरेशन चलाये जाने के लिए बताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button