व्यापार

IndiGo Flights Delayed : देश भर में इंडिगो एयरलाइंस की कई उड़ानों में देरी

नई दिल्ली, 3 जुलाई। IndiGo Flights Delayed : देश भर में इंडिगो एयरलाइंस की कई उड़ानों में देरी हो रही है। अब इस मामले में डायरक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने मामले में कड़ा संज्ञान किया है।

डीजीसीए ने मांगा स्पष्टीकरण

डीजीसीए ने (IndiGo Flights Delayed) कहा है कि  देश भर में इंडिगो की उड़ान में देरी के पीछे की वजह क्या है, इस बारे में एयरलाइन अपना जवाब दे। दरअसल, बीते कई दिनों से देश भर में इंडिगो एयरलाइंस के विमान तय समय से देरी से उड़ान भर रहे हैं। इसकी वजह चालक दल के सदस्यों की अनुपलब्धता को बताया जा रहा है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इंडिगो की घरेलू उड़ानों में से 55 फीसदी शनिवार को देरी से चलीं। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों ने बीमारी व अन्य वजहों से अवकाश ले लिया। सूत्रों के मुताबिक चालक दल के संबंधित सदस्य बीमारी के नाम पर छुट्टी लेकर एअर इंडिया (एआई) के भर्ती अभियान में शामिल होने चले गए थे।

रोजाना 16 सौ से ज्यादा घरेलू-अंतरराष्ट्रीय संचालित

इस मामले के बारे में पूछे जाने पर डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि हम इसे देख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया के भर्ती अभियान का दूसरा चरण शनिवार को आयोजित किया गया था और रोग-अवकाश लेने वाले इंडिगो के चालक दल के अधिकतर सदस्य इसके लिए गए थे। भारत की सबसे बड़ी एअरलाइन इंडिगो वर्तमान में रोजाना लगभग 1,600 उड़ान- घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, संचालित करती है।

नागर विमानन मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, इंडिगो की 45.2 फीसदी घरेलू उड़ानें शनिवार को समय पर संचालित हुईं। इसकी तुलना में शनिवार को एयर इंडिया की 77.1 फीसदी, स्पाइसजेट की 80.4 फीसदी, विस्तारा की 86.3 फीसदी, गो फर्स्ट की 88 फीसदी और एयरएशिया इंडिया की 92.3 फीसदी उड़ानों का परिचालन समय पर हुआ।

पिछले साल आठ अक्टूबर को एयरलाइन (IndiGo Flights Delayed) के लिए सफलतापूर्वक बोली जीतने के बाद टाटा समूह ने 27 जनवरी को एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था। एयर इंडिया ने चालक दल के नए सदस्यों के लिए एक भर्ती अभियान शुरू किया है क्योंकि यह नए विमान खरीदने और अपनी सेवाओं में सुधार करने की योजना बना रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button