Private Part Cut : प्रेम संबंध का खौफनाक मोड़…! शादीशुदा महिला ने अपने कमसिन प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटा…युवक की हालत गंभीर

प्रयागराज, 22 अक्टूबर। Private Part Cut : जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र स्थित मलखानपुर गांव में प्रेम संबंधों ने खौफनाक रूप ले लिया। यहां एक 28 वर्षीय शादीशुदा महिला ने अपने 19 वर्षीय प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट दिया। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है, जब युवक महिला के बुलावे पर उसके घर पहुंचा था। किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान महिला ने गुस्से में युवक पर हमला कर दिया और दांतों से उसका जननांग काट लिया।
गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद युवक किसी तरह खुद को संभालते हुए अपने घर पहुंचा और पूरी रात दर्द से तड़पता रहा। गुरुवार सुबह परिजनों को जानकारी होने पर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल (SRN) के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया।
एसआरएन के यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिरीष मिश्रा ने बताया कि युवक का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से जख्मी था और कई नसें कट चुकी थीं। करीब डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन चला, जिसके बाद युवक की जान बचाई जा सकी। हालांकि डॉक्टरों के अनुसार पूरी तरह ठीक होने में छह से आठ महीने लग सकते हैं।
बताया जा रहा है कि महिला और युवक के घरों के बीच सिर्फ 100 मीटर की दूरी है। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, लेकिन महिला शादीशुदा होने के कारण संबंधों में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। इसी तनाव का परिणाम यह भयानक हमला माना जा रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने मऊआइमा थाने को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक या उसके परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, जिस कारण केस दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीड़ित के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
युवक की स्थिति फिलहाल स्थिर
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, युवक को होश आ चुका है और उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम उसकी निगरानी में लगातार जुटी हुई है। शुरू में युवक ने घटना (Private Part Cut) की सच्चाई छिपाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने असली जानकारी डॉक्टरों को दी।