राष्ट्रीय

Punjab Budget 2021: किसानों के लिए नई योजना, महिलाओं व विद्यार्थियाें को मुफ्त बस यात्रा, बुढापा पेंशन दोगुना

चंडीगढ़, 8 मार्च। पंजाब के वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल पंजाब विधानसभा में राज्‍य के 2021-22 में कई बड़ी घोषणा की गई है। राज्‍य में बुढ़ापा पेंशन को दोगुना कर दिया गया है। बजट में किसानों के लिए नई योजना ‘कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब’ शुरू करने का भी ऐलान किया गया है। इसके साथ ही पंजाब के प्राइमरी में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क बस यात्रा की सुविधा मिलेगी।  महिलाओं को भी मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 170 करोड़ रुपये रखे गए हैं।

किसानों के लिए नई योजना- कामयाब किसान खुशहाल पंजाब का ऐलान

मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पंजाब का कर्ज 31 मार्च तक 252880 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। यह 2021- 22 में बढ़ कर 273703 करोड़ रुपये हो जाएगा। वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि रिसोर्स गैप इस साल ज़ीरो रहेगा यानी सरकार के पास जितने पैसे हैं उतना ही खर्च होगा। किसानों की कर्जमाफी के लिए बजट में 10186 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा जारी करने का ऐलान किया।

किसान कर्जमाफी के लिए 10186 कराेड़ रुपये का प्रावधान

वित्‍तमंत्री ने कहा कि खराब ट्यूबवेलों की मरम्मत के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है। उन्‍होंने बताया कि मोहाली में रीजनल वायरोलॉजी सेंटर स्‍थापित होगा और केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है।  वित्‍तमंत्री ने कहा कि राज्‍य में किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा जारी रहेगी। इसके लिए बजट में  7000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्‍होंने किसानों के कर्ज माफी के लिए 10186 करोड़ रुपये रखे गए हैं। सीवरेज के पानी को साफ करके सिंचाई के लायक बनाने के लिए 40 करोड़ रुपये प्रावधान किए गए हैं।

वित्‍तमंत्री ने ‘कामयाब किसान खुशहाल पंजाब’ नाम से नई योजना शुरू करने का ऐलान भी किया। इस योजना के लिए 3780 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।  इस साल इस योजना के लिए 1104 करोड़ रखा गया है।

कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग की रिपोर्ट 31 मार्च तक व 31 जुलाई से पहले होगा लागू

मनप्रीत बादल ने कहा , कैग ने भी कहा कि सरकार वित्तीय रिफॉर्म के पथ पर है। उन्‍हाेंने बुढापा पेंशन 1500 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की। पहले यह 750 रुपये प्रतिमाह थी। इसके साथ ही वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल ने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्‍होंने कहा कि कर्मचारशिें के लिए वेतन आयोग की रिपोर्ट 31 मार्च से पहले आ जाएगी। इसे 31 जुलाई से पहले लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए 9000 करोड़ रुपये का प्रावधान जट में रखा गया है। उन्‍होंने शिरोमणि अवार्ड की राशि पांच लाख से 10 लाख रुपये करने का भी ऐलान किया। वित्‍तमंत्री ने सरकारी स्कूलों में 6 से 12वी क्लास की छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड के लिए 21 करोड़ का प्रावधान किया। युवाओं को स्मार्ट फोन देने के लिए 100 करोड़ रुपये रखे हैं।

उन्‍होंने कहा कि 15 वें वित्त कमीशन की रिपोर्ट से पंजाब को 1500 करोड़ इस साल ज्यादा मिलेंगे। इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वे वेल में आ गए और सदन से वॉक आउट कर गए। उन्‍होंने कहा मनप्रीत बादल झूठ बोल रहे हैं।

अनुमानित राज्‍स्‍व प्राप्ति 1,62,599 करोड़ और अनुमानित खर्च 1,68,015 रुपये

मनप्रीत बादल ने कहा कि सरकार का अनुमानित  राजस्व  1,62,599 करोड़  होगा और अनुमानित खर्च 1,68,015 करोड़ होगा। बजट में कैंसर के पीड़ितों के लिए 150 करोड़ रुपये रखे गए हैं।  कपूरथला व होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 80 करोड़ अलॉट किए गए हैं। मलेरकोटला व गुरदासपुर में मेडिकल कॉलेज को अभी भारत सरकार से इजाजत नहीं मिली है। उन्‍होंने कहा कि होशियारपुर में कैंसर हस्पताल बनेगा।

उन्‍होंने कहा कि पटियाला सरकारी मेडिकल कालेज के बुनियादी सुधार के लिए 92 करोड़ का बजट रखा गया है। गुरदासपुर और मलेरकोटला में नए मेडिकल कालेज होंगे स्थापित। महिलाओं के आशीर्वाद स्कीम के तहत अब 51000 रुपये दिए जाएंगे। पहले यह राशि 21 हज़ार रुपये थी।

उन्‍होंने कहा कि 1.13 लाख किसानों  का 1186 करोड़ कर्ज और भूमिहीन मजदूरों का 526 करोड़ का कर्ज माफ के लिए 1712 करोड़ रुपये रखे गए हैं। कपूरथला में बाबा भीम राव के नाम पर म्यूजियम तैयार हाेगा। इस पर  100 करोड़ की लागत आएगी। फाजिल्का में गांव गोबिंदगढ़ में 10 करोड़ रुपये की लागतबसे सब्जियों का उत्कृष्ट सेंटर स्थापित होगा।

कुल बजट 168015 करोड़ रुपये का

इस बार बजट 168015 करोड़ रुपये का है। वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बजट पेश करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय और ईसाई समुदाय के कब्रिस्‍तान बनाने के लिए पांच लाख की ग्रांट मिलेगी। इसके लिए बजट में 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के लिए 3822 करोड़ रुपये का प्रावधान

वित्‍तमंत्री ने कहा कि बजट  में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 3822 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। कोविड से लड़ने के लिए साजो सामान पर पंजाब सरकार ने 1000 करोड़ रुपये खर्च किए। मेडिकल एजुकेश का बजट 1008 करोड़ रुपये होगा। पिछले साल से यह 85 फीसदी ज्यादा है।

मौजूदा कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार का यह अंतिम बजट है। अगले साल 2022 में पंजाब विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में यह बजट चुनावी होने की संभावना है। बजट में कैप्‍टन सरकार का चुनावी एजेंडा दिखेगा।

वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ठीक 11 बजे पहले कांग्रेस सरकार के अंतिम बजट को पेश करने के लिए सदन में पहुंचे।  सदन में मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सहित राज्‍य के सभी मंत्री और कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के विधायक मौजूद हैं। शिरोमणि अकाली दल  पर प्रदर्शन के कारण विधायक आप और कांग्रेस के विधायक सदन में देरी से पहुंचे। बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के नौ विधायकों काे बजट सत्र के लिए निलंबित किया गया है।

इस बीच स्पीकर राणा केपी सिंह ने निलंबित किए गए नौ शिअद विधायकों का निलंबन वापस लेने का भराेसा दिलाया। सदन में मौजूद शिरोमणि अकाली दल के विधायक लखबीर सिंगन लोधीनंगल ने स्‍पीकर से इन विधायकों को निलंबन वापस लेने का अनुरोध किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button