Qatar 2022 : शाहरुख खान से कार्तिक आर्यन तक, मेसी की जीत पर सेलेब्स ने इस तरह दी बधाई
नई दिल्ली, 19 दिसम्बर। Qatar 2022 : फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुआ। सांसे रोक देने वाले इस मैच में मेसी की टीम अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया। जैसे ही मेसी ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी चूमी बधाई देने वालों की लाइन लग गई। शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, कार्तिक आर्यन और अनुपम खेर समेत कई सितारों ने अर्जेंटीना और मेसी को वर्ल्ड कप फाइनल जीतने की बधाई दी।
शाहरुख खान ने ट्वीट करके लिखा है- हम अब तक के सर्वश्रेष्ठ विश्व कप फाइनल में से एक के समय में जी रहे हैं। मुझे अपनी माँ के साथ एक छोटे से टीवी पर वर्ल्ड कप देखना याद है…. अब वही उत्साह अपने बच्चों के साथ !! और हम सभी को प्रतिभा, कड़ी मेहनत और सपनों में विश्वास दिलाने के लिए धन्यवाद मेसी !!
रणवीर सिंह ने लिखा है- मैंने अभी क्या देखा है?!?! ऐतिहासिक। आइकॉनिक। शुद्ध जादू। फीफा विश्व कप
कार्तिक आर्यन ने मेसी की तस्वीर पोस्ट करके लिखा है- शहजादा (यह कार्तिक की आने वाली फिल्म का नाम भी है।)
अनिल कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा है- क्या मैच था और क्या खिलाड़ी थे! यह वर्ल्ड कप इससे बेहतर तरीके से क्लोज होने की कल्पना भी नहीं की जा सकती, और खासकर मेसी का धन्यवाद।
अनुपम खेर ने कुछ इस अंदाज में अर्जेंटीना और मेसी की तारीफ की है-
दीया मिर्जा ने का ट्वीट
प्रकाश राज ने लिखा है- क्या मैच था अर्जेंटीना, क्या गेम था मेसी
मेसी की वर्ल्ड कप की ट्रॉफी चूमते हुए तस्वीर शेयर करते हुए अर्जुन रामपाल ने लिखा है- बेस्ट (मेसी) ने अपने विश्व कप का पीछा अब तक के सर्वश्रेष्ठ फाइनल के साथ किया। जब सपने सच हो जाते हैं। #messi #GOAT #ARGFRA #WorldCup
रणदीप हुड्डा ने भी पोस्ट करके मेसी की तारीफ की है। रणदीप लिखते हैं-
प्रीति जिंटा ने मेसी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है- ओह माय गॉड ! क्या गेम था ! स्टनिंग फाइनल था, मेसी मैं ये आपके लिए बहुत ज्यादा चाहती थी। बहुत अच्छा खेला अर्जेंटीना, हार्ड लक फ्रांस।