छत्तीसगढ

Quality Inspection : रबी फसलों के बीज सहित उर्वरकों की गुणवत्ता जांच जारी

रायपुर, 6 अप्रैल। Quality Inspection : प्रदेश में किसानों को आपूर्ति किए जा रहे बीज, खाद और पौध संरक्षण दवाओं की गुणवत्ता जांचने का अभियान जारी है। कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में लगातार बीज, खाद और औषधियों के सेम्पल ले रहे हैं, जिसकी जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में की जा रही है।

चालू रबी सीजन (Quality Inspection) में 29 मार्च की स्थिति में बीज के 74 नमूने तथा रासायनिक उर्वरक के 58 नमूने अमानक पाए गए हैं, जिनके लाट के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के साथ ही संबंधित फर्मों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है।

बीज के 1046 नमूनों में से 972 मानक और 74 गैर मानक पाए

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी वर्ष 2021-22 में विभिन्न प्रकार के रबी फसलों बीज के अब तक 1046 नमूने लेकर प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजे गए जिसमें से 972 सैम्पल मानक स्तर के तथा 74 सैम्पल अमानक पाए गए हैं। इसी तरह रासायनिक उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच-पड़ताल के लिए कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षकों द्वारा 985 नमूने विभिन्न संस्थानों से लिए गए हैं, जिसमें से 937 नमूनों की जांच में 879 नमूने मानक स्तर के तथा 58 अमानक पाए गए हैं, जबकि 22 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है एवं 26 नमूने निरस्त कर दिए गए हैं।

अमानक बीज एवं खाद के लाट (Quality Inspection) के विक्रय को विभाग द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के साथ संबंधित संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह कीटनाशक औषधियों के 8 नमूने लिए गए है, जिसमें से 6 नमूने की रिपोर्ट मानक पायी गई है। शेष 2 नमूनों में से एक नमूना निरस्त कर दिया गया है, जबकि एक नमूने की गुणवत्ता रिपोर्ट प्राप्त होना बाकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button