राज्य

Raid Breaking : आज 5 व्यापारियों के यहां पड़ा IT का छापा

सहारनपुर, 24 नवंबर। Raid Breaking : आयकर विभाग की टीम ने देहरादून, ऋषिकेश, दिल्ली व सहारनपुर के प्रॉपर्टी डीलर के तीन दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के प्रॉपर्टी डीलर मंजीत जौहर, राज लुम्बा, मेहता ब्रदर्स, नट्स भाटिया,नवीन कुमार मित्तल व भू माफिया मितिन गुप्ता के ठिकानों व घरों पर रेड जारी है। वहीं सहारनपुर में टीम ने पांच व्यापारियों के यहां छापा मारा है। 10 गाड़ियों में पहुंची आयकर विभाग की टीम अभी मौके पर ही मौजूद है।

गाजियाबाद आयकार विभाग की कार्रवाई

आयकर विभाग गाजियाबाद की टीम ने महानगर में तीन शहद व्यापारियों और एक सराफा कारोबारी सहित पांच जगहों पर छापा मारा है। आयकर विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है करोड़ों रुपये के घपले का मामला है। आयकर विभाग की टीम करीब 10 से अधिक गाड़ियां सुबह पांच बजे सहारनपुर पहुंची, जिन्होंने अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा है।

बताया जा रहा है कि (Raid Breaking) मिशन कम्पाउंड, लक्ष्मीनगर में व्यापारियों के घर और उनकी नौ गजा पीर स्थित फैक्टरी पर भी छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम ने शहद व्यापारी के सीए से भी पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि शहर के एक प्रसिद्घ सराफा कारोबारी सहित पांच जगहों पर आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई चल रही है। हालांकि, इसा पर अभी कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button