नई दिल्ली

Raids on Gangster Gang : गैंगस्टर नेटवर्क पर पुलिस का बड़ा शिकंजा…! 58 ठिकानों पर छापेमारी…बेशुमार नकद-सोना-चांदी बरामद

नई दिल्ली, 19 सितंबर। Raids on Gangster Gang : दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में अपराध के नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया है। आउटर नॉर्थ जिला पुलिस की लगभग 40 टीमें कई कुख्यात गैंग्स जैसे टिल्लू ताजपुरिया गैंग, नीरज बवाना-राजेश बवाना गैंग, जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग और काला जठेड़ी गैंग के सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ एक साथ कार्रवाई में जुटीं।

शाहबाद डेयरी में बड़ी बरामदगी: 46 लाख नकद, सोना-चांदी जब्त

इस अभियान के तहत दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में गैंगस्टरों के आर्थिक मददगार भगवान नामक व्यक्ति के ठिकाने पर विशेष छापेमारी की गई। जांच में सामने आया कि भगवान, जो एक किन्नर का पति है, गैंगस्टरों के संपर्क में था और उन्हें वित्तीय सहयोग उपलब्ध करा रहा था। पुलिस ने उसके ठिकाने से ₹46 लाख नकद राशि, लगभग 1.5 किलो सोना,14 किलो चांदी बरामद की है। भगवान को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।

गैंग्स के लिए हवाला और वसूली का शक

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि भगवान के पास जमा संपत्ति का स्रोत संदिग्ध है और संभवतः यह रकम वसूली, ड्रग्स के अवैध कारोबार या हवाला चैनल के जरिए इकट्ठा की गई है। इस पूरे मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई है ताकि वित्तीय स्रोतों की विस्तृत जांच की जा सके।

एफआईआर दर्ज, मनी ट्रेल की जांच शुरू

अब तक इस छापेमारी अभियान के दौरान कई एफआईआर दर्ज की गई हैं और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि बरामद नकदी और धातुओं की मनी ट्रेल यानी पैसे के स्रोत और इस्तेमाल की जांच की जा रही है।

कमिश्नर के आदेश पर आगे भी जारी रहेगा ऑपरेशन

दिल्ली पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर गठित विशेष टीमों को राजधानी और एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी गैंगस्टर नेटवर्क और उनके आर्थिक आधार पर निगरानी के आदेश दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह अभियान सिरफ एक शुरुआत है, और आने वाले दिनों में और भी ठिकानों पर छापे मारे जाएंगे।

पुलिस का संदेश: अपराधियों पर कोई नरमी नहीं

इस व्यापक अभियान के ज़रिए पुलिस ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि गैंगस्टर नेटवर्क, उनकी फाइनेंसिंग और अवैध सहयोगियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी रूप में छिपे हों।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button