Railway GM Inspected : रेल संरक्षा और यात्री सुरक्षा पर रेलवे का विशेष जोर
रायपुर, 12 फ़रवरी। Railway GM Inspected : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार ने रायपुर रेल मंडल का वार्षिक निरीक्षण बिलासपुर-लखौली- रायपुर सेक्शन में किया। निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं संरक्षा, सुरक्षा की सुनिश्चितता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, स्थानीय संगठनों, यात्री संगठनों से महाप्रबंधक मिले।
महाप्रबंधक निरीक्षण स्पेशल में महाप्रबंधक ने बिलासपुर से प्रस्थान कर सर्वप्रथम बिल्हा स्टेशन पर पहुंचे, जहां उन्होंने बिल्हा विधायक धर्मलाल कौशिक एवं अन्य संगठनों से यात्री सुविधाओं पर चर्चा की। उसके बाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओ एवं स्टेशन पर चल रहे विकासात्मक कार्यों का जायजा लिए। इस दौरान उन्होंने सेंट्रल रिले रूम, पैनल रूम, रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया। नवनिर्मित गैंग टूल रूम एवं रेस्ट रूम, रेल आवास, बाल उद्यान एवं ओपन जिम, रेल कर्मचारियों के लिए रेल आवास का भी शुभारंभ किया। इसी कड़ी में बिल्हा स्टेशन पर प्वाइंट एवं क्रासिंग एवं बिल्हा फाटक का निरीक्षण किया।
निरीक्षण से होगा रेलवे का बहुमुखी विकास
महाप्रबंधक ने शिवनाथ नदी पर बने, बिलासपुर – रायपुर सेक्शन के दगोरी – निपनिया के मध्य स्थित ब्रिज नं. 462 अप शिवनाथ ब्रिज एवं दगोरी – निपनिया के मध्य कर्व का सघन निरीक्षण किया। इसके साथ ही सुरक्षा उपकरणो की जांच की। साथ ही कार्यस्थल पर कार्यरत इंजिनियरिंग विभाग के ट्रैकमेन कर्मचारियों से उनके कार्य प्रणाली पर संवाद किया। महाप्रबंधक ने बैकुंठ- सिलयारी के बीच किमी. एल. सी नंबर 401 कुंदरू फाटक का निरीक्षण किया।
सिलियारी स्टेशन पर विधायक अनिता शर्मा ने महाप्रबंधक के सामने यात्रियों एवं ग्रमीणों की समस्याओं पर चर्चा की। महाप्रबंधक ने लखौली स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया साथ ही नवनिर्मित ओपन पार्क एवं जिम का शुभारंभ किया। बहुविभागीय नवाचार प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें लखौली स्टेशन पर ट्रैक मशीन के टेस्टिंग के प्रदर्शन, सुरक्षा उपकरणो की जांच की।
रायपुर स्टेशन पर (Railway GM Inspected) विधायक सत्यनारायण शर्मा के प्रतिनिधि पंकज शर्मा भी महाप्रबंधक से रायपुर में भेंट कर यात्री सुविधाओं पर चर्चा की। स्थानीय प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों के सदस्यों, रेलवे यूनियनों, व्यापारिक संगठनों से मुलाकात कर रेल विकासात्मक विषयों पर चर्चा की।
विभागाध्यक्ष को अपने कार्य क्षेत्रों का निरीक्षण करते रहने की सलाह
महाप्रबंधक ने निरीक्षण मुख्यालय से सभी विभागों के तकनीकी विशेषज्ञों, विभागाध्यक्षों को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों का निरीक्षण करते रहने की सलाह दी। साथ ही इस दौरान जनप्रतिनिधियों से मिलकर यात्री सुविधाओं लोगों से जुड़ी समस्याओं एवं स्थानीय आकांक्षाओं की प्रत्यक्ष रूप से जानकारी होती है।
जनप्रतिनिधियों एवं संगठनों से प्रत्यक्ष साक्षात्कार होता है यात्रियों की संरक्षा, यात्री सुविधाओं भविष्य में यात्रियों के लिए की जाने वाली प्लानिंग में यह निरिक्षण सहायक होता है। रेलवे का बहुमुखी विकास होता है। यह निरीक्षण सफलतापूर्वक रहा हमें अपने सेक्शन की कार्य प्रगति से हर्ष हुआ उपभोक्ताओं से जुड़ी सभी रेल आवश्यकताओं को पूरा करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।
इस निरीक्षण (Railway GM Inspected) में रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, बिलासपुर मुख्यालय के सभी प्रधान मुख्य विभागाध्यक्ष एवं रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें। यह निरीक्षण COVID -19 के नियमो का पालन करते हुए संपन्न किया गया। रायपुर रेल मंडल की मेडिकल टीम भी साथ में रही।