छत्तीसगढजुर्म

Raipur Crime : सोशल मीडिया पर बाइक स्टंट का Video उपलोड करने वालों पर कार्यवाही, पुलिस ने लगाया तगड़ा जुर्माना

रायपुर, 07 अप्रैल। Raipur Crime : राजधानी रायपुर के युवा सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। बीते कुछ दिनों पहले बिलासपुर के साइंस कॉलेज में एक छात्र को दोस्तों के साथ रील्स बनाने के चक्कर में जान गवानी पड़ी थी। जिसके बाद पुलिस अब सोशल मीडिया एक्टिविटी पर नजर रख रही है।

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त रूख अपनाते हुए लगातार चलानी कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत पिछले 2 दिनों से मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 265 से अधिक बुलेट वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा चुकी है।

इसी क्रम में आज दिनांक को यातायात पुलिस रायपुर के सोशल मीडिया में स्टंट बाईकर द्वारा वीडियो अपलोड किए जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आते ही त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी सुरेश रात्रि ग्राम खूंटेरी नवा रायपुर का पता तलाश कर वाहन

जप्त कर थाने लाया गया जिसने बताया कि स्टंट का वीडियो पोस्ट करने वाला भाठागांव निवासी समीर निर्मलकर जिसे पकड़कर , मोटर यान अधिनियम के अलग-अलग धाराओं के तहत 5500 रूपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button