रायपुर

Raipur Mayor : अंतरराष्ट्रीय मंच पर रायपुर महापौर की दमदार उपस्थिति…! प्लास्टिक रीसाइक्लिंग…कचरा पृथक्करण और स्मार्ट सिटी मॉडल पर मंथन…Video

रायपुर, 14 अक्टूबर। Raipur Mayor : नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे जापान के टोयोटा सिटी में 14 से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मेयर फोरम 2025 में रायपुर नगर निगम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

यह तीन दिवसीय वैश्विक आयोजन सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के स्थानीय क्रियान्वयन और नवाचारयुक्त शहरी विकास पर केंद्रित है। जापान में महापौरों का मंच में 20 देशों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-मंथन किया।

20 देशों के प्रतिनिधियों के साथ मंथन

फोरम के पहले दिन विश्व भर के शहरों के महापौरों और प्रतिनिधियों ने शहरी चुनौतियों, समाधान और अपने-अपने शहरों में किए जा रहे नवाचारों पर विचार साझा किए। प्रमुख विषयों में प्लास्टिक रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देना, स्कूलों में कचरे के पृथक्करण की शिक्षा और RRR (Reduce, Reuse, Recycle) जागरूकता को शैक्षणिक स्तर पर शामिल करने जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।

प्रतिनिधियों ने यह भी साझा किया कि अपशिष्ट से उपयोगी उत्पाद बनाकर न केवल पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित किए जा सकते हैं।

जापान ने इस मंच पर अपने Low Carbon City Masterplan के अंतर्गत Cleaner Drains – Less Floods और Sound Materials Cycle Society की अवधारणा प्रस्तुत की, जिसका उद्देश्य कम-कार्बन, स्वच्छ और जलवायु-लचीले शहरी तंत्र का विकास करना है।

फोरम में विश्व बैंक, UN-Habitat, UNEP, UNIDO जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ-साथ जापान, कोरिया, मलेशिया, रवांडा, पाकिस्तान, ग्रीस और अन्य देशों के शहरी प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस दौरान मंगोलिया के उलानबटार सिटी ने हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट्स पर प्रस्तुति दी।मलेशिया के पेनांग सिटी काउंसिल ने सुरक्षित एवं लचीले आवास विषय पर विचार रखे। वहीं युगांडा के मसाका सिटी के मेयर ने अनियोजित बस्तियाँ, अवसंरचना की कमी और जलवायु परिवर्तन संबंधी चुनौतियों पर अपने अनुभव साझा किए।

रायपुर की महापौर मीनल चौबे की यह भागीदारी न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव की बात है। उनके नेतृत्व में रायपुर शहर अब वैश्विक मंचों पर शहरी नवाचार और सतत विकास जैसे मुद्दों पर अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button