रायपुर

Raipur Nagar Nigam : महापौर मीनल चौबे ने कलेक्टरों और नगर निवेश इंजीनियरों को दिए सख्त निर्देश…! नक्शा पासिंग में विलंब बर्दाश्त नहीं Video

रायपुर, 12 अक्टूबर। Raipur Nagar Nigam : नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने नगर निवेश विभाग और नगर निगम के सभी 10 जोनों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश जारी किए हैं। महापौर ने कहा कि रिहायशी नक्शा पास करने के सभी आवेदनों का निपटारा तय समयसीमा एक माह के भीतर करना अनिवार्य होगा, अन्यथा संबंधित नगर निवेश अभियंता को सीधे जवाबदेह ठहराया जाएगा।

नक्शा पास में देरी पर कड़ा रुख

महापौर ने साफ किया कि आवेदक नागरिकों को बार-बार चक्कर नहीं लगाने देना चाहिए। नक्शा पास प्रक्रिया में विलंब रोकने के लिए आवश्यक दस्तावेज एक बार में लेकर प्रक्रिया पूर्ण की जाए। सभी पंजीकृत आर्किटेक्ट्स और नागरिकों को इसकी सूचना तत्काल देने के निर्देश भी दिए गए।

नो-वेंडिंग जोन को कब्जा मुक्त करने के निर्देश

महापौर ने सभी जोन कमिश्नरों को सख्त निर्देश दिए कि नो-वेंडिंग जोन क्षेत्रों से अतिक्रमण अभियान चलाकर हटाया जाए। साथ ही, हर जोन में नए वेडिंग जोन चिन्हित कर व्यवस्थित रूप से विकसित करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने प्रत्येक जोन में विवाह क्षेत्रों को 10 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से चिह्नित करने की अपील।

जीई रोड होगा ‘नो फ्लैक्स स्ट्रीट’

शहर की सौंदर्यता और साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए जीई मार्ग को टाटीबंध से तेलीबांधा तक ‘नो फ्लैक्स स्ट्रीट’ घोषित करने के निर्देश भी महापौर द्वारा दिए गए। इस मार्ग के मध्यवर्ती डिवाइडर पर किसी भी प्रकार के फ्लैक्स, बैनर, होर्डिंग्स आदि लगाने पर प्रतिबंध रहेगा।

अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई के निर्देश

महापौर ने कहा कि हर जोन में अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। नगर निगम को सूचना मिलने पर त्वरित एक्शन लिया जाए।

इस समीक्षा बैठक में नगरीय नियोजन व भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष मनोज वर्मा, अपर आयुक्त पंकज के. शर्मा, अधीक्षण अभियंता राजेश पी. नायडू, नगर निवेशक आभाष मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, एनयूएलएम मैनेजर सुषमा मिश्रा, कोमल भटनागर समेत सभी जोन कमिश्नर, उपायुक्त, उप अभियंता व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button