छत्तीसगढराज्य

Raipur Police Ground : फुल ड्रेस रिहर्सल परेड में DGP को सलामी

रायपुर, 13 अगस्त। Raipur Police Ground : रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। पुलिस, BSF, ITBP, CRPF और NCC के मार्चिंग दस्तों ने कदम ताल के साथ तिरंगे को सलाम किया। यहां 15 अगस्त को सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रिहर्सल तैयारी का जायजा लेने पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा पहुंचे।

रायपुर के कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे और एस.एस.पी. प्रशांत अग्रवाल (Raipur Police Ground) ने समारोह के लिए की गई व्यवस्थाओं काे देखा। मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी भी ली। इस दौरान तिरंगे को सलामी देते हुए परेड में मौजूद फोर्स के जवानों ने गोलियां फायर कीं।

13 प्लाटून करेंगी मार्च पास्ट

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड पर गौरव राम प्रवेश के नेतृत्व में 13 प्लाटून आकर्षक मार्च पास्ट करेंगी। परेड के टू आईसी मनोज कुमार मडावी होंगे। सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की पुरुष एवं महिला प्लाटून, छत्तीसगढ़ पुलिस, नगर सेना की पुरूष एवं महिला प्लाटून और एन.सी.सी. की बालक एवं बालिका प्लाटून के साथ पुलिस बैंड प्लाटून भी मार्च पास्ट में शामिल होंगी।

43 पुलिस अधिकारियों का सम्मान

भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस समारोह में 43 पुलिस अधिकारियों को पदक-अलंकरणों से सम्मानित करेंगे। समारोह में भारतीय पुलिस पदक, पुलिस वीरता पदक, पुलिस पदक, सुधारात्मक सेवा पदक, केन्द्रीय गृह मंत्री मेडल और राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे।

छत्तीसगढ पुलिस के जवान।

छत्तीसगढ पुलिस के जवान।

3 सर्वश्रेष्ठ गौठानों को अवॉर्ड

सुराजी गांव योजना के तहत स्थापित किए गए गौठानों में से पूरे प्रदेश में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 3 गौठानों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के केसरा, रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के चटौद और कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के डौण्डे हरनगढ़ गौठान को मुख्यमंत्री बघेल पुरस्कृत करेंगे।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस

पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखकर गश्त बढ़ा दी है। चौक-चौराहों पर भी अलग से फोर्स की तैनाती की गई है। स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर पुलिस परेड ग्राउंड जाने वाली सड़कें सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक बंद रहेंगी। कार पार्किंग के पास जारी किए गए हैं। लाल कार पास भारी वाहनों के लिए सिविल लाइन की ओर से पीडब्ल्यूडी चौक से छत्तीसगढ़ क्लब होते हुए पुलिस ट्रांजिट मेस होते आगे बढ़ेंगे यहां पार्किंग स्थल बनाया गया है।

BSF और ITBP के जवान।

BSF और ITBP के जवान।

हरे कार पास वाले सेंटपॉल स्कूल पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल (Raipur Police Ground) कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे। बिना पास धारी वाहनों के लिए बूढ़ा तालाब के किनारे पार्किंग की जाएगी। इसके बाद लोग पैदल पुलिस लाइन टिकरापारा वाली सड़क पर बने गेट से इंटर करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button