रायपुर

Raipur Spa Loot : 15000 हजार में लडकी और 1300 रूमरेट…! 2 दर्जन से अधिक अश्लील चैट्स और Video…रायपुर में स्पा लूट मामले में बड़ा देह व्यापार आया सामने…सब कुछ यहां देखें

रायपुर, 28 अक्टूबर। Raipur Spa Loot : राजधानी रायपुर के चर्चित स्पा लूट मामले में अब एक नया और सनसनीखेज मोड़ सामने आया है। सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कथित तौर पर देह व्यापार और पैसों के लेन-देन का जिक्र है।

इन वायरल चैट्स ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इन संदेशों में ग्राहकों से डीलिंग और रकम तय करने जैसी बातें सामने आ रही हैं। हालांकि, अब तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच अधिकारी वायरल सामग्री की सत्यता की पुष्टि में जुटे हुए हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी स्पा संचालक ने करीब 20 लोगों पर 1 लाख 20 हजार रुपये लूटने के आरोप लगाए थे। उसी घटना के बाद अब सामने आईं ये नई जानकारियां मामले को और ज्यादा जटिल बना रही हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस पूरे घटनाक्रम की पुनः जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में आधिकारिक अपडेट जारी किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button