छत्तीसगढराज्य

Rajya Sabha Nomination : राज्यसभा उम्मीदवार राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन पहुंचे रायपुर

रायपुर, 30 मई Rajya Sabha Nomination : राज्यसभा नामांकन का कल 31 मई को आखिरी दिन है। इसके ठीक एक दिन पहले छत्तीसगढ़ की सीट से कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन राजधानी रायपुर पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया।

राजधानी पहुंचकर (Rajya Sabha Nomination) राजीव शुक्ला बोले, कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ से राज्यसभा प्रत्याशी राजीव शुक्ला ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए राज्य का नहीं, वो भारत देश का नागरिक होना चाहिए यह पैमाना है। वहीं बीजेपी के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरे देश में बीजेपी ने दूसरे- दूसरे राज्यों के लोगों को बैठाया है। पहले बीजेपी इसका जवाब दें फिर दूसरे से पूछे।

वहीँ रंजीत रंजन ने कहा, आज आजादी के बाद देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है ये सबसे बड़ा चैलेंज है ये सिर्फ कांग्रेस नहीं पूरे देश के लिए चैलेंज है और कांग्रेस इस चैलेंज को स्वीकार करती है। हम जितने लोग हैं मजबूती के साथ इकट्ठे होकर जो गलत है उसके लिए लड़ेंगे।

वही उन्होंने आगे कहा, अगर (Rajya Sabha Nomination) आप कांग्रेस के 55 सालों के काम को देखेंगे तो उन्होंने युवाओं को, महिलाओं को, कॉर्पोरेट को, एपीएल, बीपीएल मध्यमवर्ग सब को बैलेंस किया है। उन्होंने कहा, मैं छत्तीसगढ़ के मुद्दों को प्रमुखता से उठाऊंगी। बता दें जानकारी के मुताबिक़ रंजीत रंजन कल अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button