Tikri Border Open: टीकरी बार्डर पर पांच लेयर की बैरिकेडिंग हटाई, दो लेयर की एक दीवार शेष, शाम तक रोड खुलने की उम्मीद

मौके पर मौजूद सुरक्षा बल के जवान भी यही संभावना जता रहे हैं। उनका कहना था कि कुछ ही देर में शेष बची बैरिकेडिंग भी हटा दी जाएगी और शाम तक के यातायात बहाल कर दिया जाएगा। यातायात बहाल होने की उम्मीद में आमजन टीकरी बार्डर की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। वे बार्डर पर बैरिकेडिंग हटाने की कार्रवाई देखने पहुंच रहे हैं। साथ ही आंदोलनरत किसान भी दिल्ली की तरफ निगाहें लगाए बैठे हैं। 26 नवंबर 2020 को यह बार्डर बंद किया गया था ।तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन की वजह से इसे बंद किया गया था। 11 माह बाद आमजन, व्यापारियों व उद्यमियों आदि लोगों के दबाव में आकर दिल्ली पुलिस इस बार्डर को खोलने को राजी हुई है।
टिकरी बार्डर के खुलने की कार्रवाई को देखते हुए मौजूद आंदोलनकारी
वीरवार दोपहर बाद से ही बैरिकेडिंग हटाई जा रही है। रात भर ये कार्यवाही चलती रही। फिलहाल दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग हटाने की कार्यवाही बंद है, जिसे कुछ देर बाद फर से शुरू किया जाएगा। आज शाम तक बार्डर खुलने की उम्मीद है। बार्डर खुलने के बाद आमजन को भी राहत मिल जाएगी और वे टीकरी बार्डर से ही सीधा दिल्ली चले जाएंगे। उन्हें दिल्ली जाने के लिए अतिरिक्त 11 किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ना ही उन्हें अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा और ना ही अतिरिक्त इंधन खर्च करना पड़ेगा।