छत्तीसगढ

Road Accident in Surguja : खड़ी ट्रक में जा घुसी कार, महिला समेत 2 की मौत

सरगुजा, 20 सितंबर। Road Accident in Surguja : छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के अम्बिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर बेतरतीब ढंग से खड़े मालवाहक वाहन लगातार हादसे का कारण बन रहे हैं। हाल ही में कोरबा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी एक ट्रेलर से यात्री बस टकरा गई थी। इस हादसे में सरगुजा जिले के तीन शिक्षकों, एक बैंक मैनेजर समेत 6 लोगों की मौत हो गई।

इसी क्रम में रविवार को देर रात करीब 11 बजे एक कार राष्ट्रीय राजमार्ग (Road Accident in Surguja) ही बेतरतीब खड़े 407 मालवाहक वाहन ने पीछे जा घुसी। इस हादसे में कार सवार महिला समेत दो लोगों की गंभीर चोट लगने से मौके पर मौत हो गई। जबकि कार में सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में दाखिल कराया गया है। दरअसल यह मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है।

घटना की जानकारी मिलने पर उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को बाहर निकाला। घायलों को देर रात पुलिस की मदद से उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सड़क पर खड़े वाहन के कारण हुए हादसे के बावजूद परिवहन और यातायात विभाग द्वारा अम्बिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खासकर रात के समय सड़क के आधे हिस्से में खड़े रहने वाले मालवाहक वाहनों को व्यवस्थित तरीके से सड़क किनारे खड़ा करने का निर्देश तक जारी नहीं किया गया।

यही कारण है कि रविवार की रात एक और भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Surguja) हो गया। सड़क पर खड़े रहने वाले मालवाहक वाहनों द्वारा न तो इंडिकेटर जलाए जाते हैं और ना ही कोई सूचना संकेत लगाया जाता है। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति से दौड़ने वाले वाहनों के चालक पहले से सतर्क हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button