अंतरराष्ट्रीय

Ruchira Kamboj at UNSC : आतंकवाद पर दोहरे मानदंड न अपनाए दुनिया

न्यूयॉर्क, 10 अगस्त। Ruchira Kamboj at UNSC : दुनियाभर में बढ़ते आतंकवाद को लेकर भारत ने फिर विश्व समुदाय को आगाह किया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने सुरक्षा परिषद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए दुनिया को चेताया कि वह आतंकवाद और आतंकवादियों को लेकर दोहरे मानदंड न अपनाए। अफ्रीका समेत विश्व के कई देशों में आतंकवाद फैल रहा है और यह पूरी दुनिया के लिए खतरा है।

‘आतंकी कृत्यों से अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा को खतरा’ विषय (Ruchira Kamboj at UNSC) पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की ब्रीफिंग आयोजित की गई थी। इसमें कंबोज ने कहा कि हमें आतंकवाद को किसी प्रेरणा पर आधारित बताने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे अवसरवादी लोगों को कुछ आतंकी गतिविधियों को उनकी सुविधा की दृष्टि से जायज ठहराने का मौका मिलेगा। 

अफ्रीका में पैर फैला रहा आईएसआईएस

भारतीय राजदूत ने कहा कि आईएसआईएस अब अफ्रीका में पैर फैला रहा है। विश्व समुदाय को आतंकी खतरे को अलग अलग नजरिये से देखना बंद कर इस पर पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि इसके दुनिया के अन्य हिस्सों में भी फैलने का उतना ही खतरा है। 

तो वह समूची दुनिया की शांति के लिए खतरा

रुचिरा कंबोज ने कहा कि यह हमारा सुविचारित मत है कि दुनिया के किसी भी हिस्से में यदि आतंकवाद है तो वह समूची दुनिया की शांति व सुरक्षा के लिए खतरा है। इसलिए इस चुनौती को हमारा जवाब एकीकृत, समन्वित और सबसे जरूरी है कि यह प्रभावी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपको याद होगा कि 9/11 के कायरतापूर्ण हमले की 20 वीं बरसी के मौके पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद से साझा ढंग से मुकाबले के लिए कई सुझाव दिए थे।

आतंकवाद पर भारत में विशेष बैठक अक्तूबर में 

इससे पहले आतंकवाद निरोधी समिति के कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक वेक्सिओंग चेन  ने मंगलवार को आशा जताई कि अक्तूबर में भारत में होने वाली आतंकवाद विरोधी विशेष बैठक बहुपक्षीय प्रयासों को और मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि अक्तूबर में आतंकवाद से निपटने के नए उपाय ढूंढने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों की  विशेष बैठक होगी। भारत इसकी मेजबानी करेगा।

इस बैठक की तैयारियों के बीच संयुक्त राष्ट्र (Ruchira Kamboj at UNSC) के एक शीर्ष अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि इस आयोजन से बहुपक्षीय और बहुआयामी आतंकवाद पर लगाम लगाने के प्रयास को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ‘मैं 28 से 30 अक्तूबर 2022 तक भारत के नई दिल्ली और मुंबई में होने वाली आतंकवाद पर रोकथाम के उद्देश्यों के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग पर आतंकवाद विरोधी समिति की आगामी विशेष बैठक की परिषद को सूचित करना चाहता हूं कि यह आयोजन हमारे बहुपक्षीय और बहुआयामी आतंकवाद विरोधी प्रयासों को और बढ़ाने और मजबूत करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button