खेल

KKR vs LSG IPL 2025: लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को उसी के घर पर हराया, बेकार गई कप्तान रहाणे की फिफ्टी, आकाश-शार्दुल ने झटके 2-2 विकेट

कोलकाता, 08 अप्रैल। KKR vs LSG IPL 2025: आईपीएल में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 रन से हरा दिया है। कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद LSG ने सलामी बल्लेबाज़ मिशेल मार्श और निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए थे। इसके बाद KKR ने 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 234 रन ही बना सकी और LSG ने मुकाबला 5 रन से अपने नाम कर लिया।

KKR के लिए कप्तान रहाणे ने 61 रनों की अर्धशतकीय और वेंकटेश अय्यर ने 45 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में यह पारियां नाकाफी साबित हुईं। LSG के लिए आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके, जबकि दिग्वेश सिंह, आवेश खान और इम्पैक्ट प्लेयर रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली।

238 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR ने क्विंटन डिकॉक का विकेट जल्दी गंवा दिया था जो 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सुनील नरेन और रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी की। हालांकि, दिग्वेश राठी ने नरेन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। नरेन 13 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रहाणे इसके बाद भी नहीं रुके और उन्होंने 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। रहाणे और वेंकटेश अय्यर जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि KKR शायद इस विशाल लक्ष्य को हासिल कर सकती है, लेकिन शार्दुल ने रहाणे को आउट कर KKR को बड़ा झटका दिया। 

रहाणे के आउट होने के बाद KKR की पारी लड़खड़ा गई और उसने रमनदीप (1), अंगकृष रघुवंशी (5), वेंकटेश अय्यर (45) और आंद्रे रसेल (7) के विकेट गंवाए। KKR के लिए इसके बाद लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल लग रहा था, लेकिन रिंकू ने अंतिम ओवरों में धमाल मचाया। KKR को आखिरी ओवर में जीत के लिए 24 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम 20 रन ही बना सकी। इस तरह लखनऊ ने यह मुकाबला अपने नाम किया। KRR के लिए हर्षित राणा 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button