आयुर्वेदिक महिला डॉक्टर से दो वर्ष तक शादी का प्रलोभन देकर किया शारीरिक संपर्क… अन्यंत्र शादी के फिराक में पकड़े गए

रायपुर, 27 जून। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना में MBBS डॉक्टर के खिलाफ रेप का मामला सामने आया है। अंबिकापुर की रहने वाली आयुर्वेदिक महिला डॉक्टर ने रेप का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सबसे बडे अंबेडकर अस्पताल में पदस्थ MBBS PG डॉक्टर दिपांकर साहु के खिलाफ डीडी नगर थाना पुलिस में पीडित महिल डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वो रायपुर के डीडी नगर सेक्टर 2 में किराये का मकान में रहती है और पिछले 2 सालो से आरोपी डॉक्टर उससे शादी करने का वादा करके शारिरिक शोषण कर रहा था, लेकिन जब शादी करने की बात की तो उसने इंकार कर दिया। जिसके बाद पीडित महिला डॉक्टर ने इसकी सिकायत पुलिस से की तो जांच में सभी बाते सही पाये जाने के बाद डॉक्टर के खिलाफ रेप की धाराओ में मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी डॉक्टर मेकाहारा के कोरोना वार्ड में डियुटी करने के बाद निमोरा स्थित कोरिन्टाईन सेंटर में कोरिन्टाईन है।